28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blog लिखने का शौक है तो इस क्षेत्र के बन सकते हैं बादशाह

आप खुद को लेखन के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए भी ब्लॉग भी शुरुआत कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 28, 2017

Blog Writing

Blog

सही विषय और नाम चुनें
सबसे पहले विचार करें कि आप ब्लॉग क्यों शुरू करना चाहते हैं? क्या आपके पास फ्री टाइम है या आप पैसा कमाने के लिए ऐसा करना चाहते हैं? सबसे पहले ब्लॉग शुरू करने के अपने कारणों को दुरुस्त करना चाहिए। आपको नॉलेज शेयर करने के लिए ब्लॉग शुरू करना चाहिए। आप खुद को लेखन के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए भी ब्लॉग भी शुरुआत कर सकते हैं। ब्लॉग का पहला मकसद पाठकों का आकर्षित करने का होना चाहिए। इसके लिए आपको उस विषय के बारे में लेखन करना चाहिए, जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो। आपके ब्लॉग का नाम ऐसा होना चाहिए, जो आसानी से याद हो सके। आप जिस विषय के बारे में लिख रहे हैं, नाम उससे संबंधित होना चाहिए। आपके ब्लॉग का नाम लंबा नहीं होना चाहिए। शब्दों के कॉम्बिनेशन या किसी मशहूर शब्द की नकल करने से बचना चाहिए। आपको उसी चीज के बारे में ब्लॉॅगिंग करनी चाहिए, जिसके बारे में आप पैशनेट हों।

पाठकों को करें आकर्षित
पाठकों को ब्लॉग के लिए आकर्षित करना एक कठिन काम है। विजिटर्स को ब्लॉग का नियमित पाठक बनने में समय लगेगा। विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए नियमित रूप से पोस्ट्स करें। आपकी पोस्ट्स समसामयिक होनी चाहिए। आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। टेक्स्ट में समसामयिक कीवड्र्स, टैग्स और लिंक्स जोड़कर इस बात की संभावना बढ़ा सकते हैं कि पाठक सर्च इंजन्स से आपका ब्लॉग खोज सके।

होस्टिंग, डिजाइन और मेंटिनेंस
अपने खुद के ब्लॉग और होस्टेड स्पेस के साथ शुरुआत करने के लिए आप ब्लूहोस्ट की मदद ले सकते हैं। यहां आप खुद का नया डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड स्पेस के साथ-साथ अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट्स की सुविधा शामिल है। अगर आपके पास पहले से ही डोमेन नेम और होस्टिंग है तो ब्लूहोस्ट आपको बताएगा कि इन्हें किस तरह से इस्तेमाल करना है। ब्लूहोस्ट आपको सपोर्ट, डोमेन मैनेजर और ऑटोमेटेड बैकअप की सुविधा भी देता है। यह आपके लिए एक अच्छी डील साबित होगी। यह आपको अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस इंस्टॉलिंग के लिए गाइड भी करता है।

ब्लॉग से कमाएं पैसा
ब्लॉग से पैसा कमाना आसान नहीं है। लगातार प्रयास और रोजाना पोस्ट डालने पर भी आपको किसी तरह की आय प्राप्त करने में महीनों लग जाते हैं। किसी भी तरह की आय प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है कि गूगल एडसेंस की मदद लें। इसके लिए पहले 222.द्दशशद्दद्यद्ग. ष्शद्व/ ड्डस्रह्यद्गठ्ठह्यद्ग पर जाना पड़ेगा और अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद आपको कई दिशा-निर्देश मिलेंगे। जब ब्लॉग विजिटर किसी एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करता है, तो आपको पैसा मिलता है। गूगल आपको मासिक आधार पर भुगतान करता है। इसमें आपका अमाउंट एक निश्चित सीमा से ज्यादा होना चाहिए।

खुद का डोमेन, फ्री ब्लॉग
अगर आप ब्लॉङ्क्षगग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते और कुछ भी खर्च नहीं करना चाहते तो फ्री ब्लॉग की सुविधा का इस्तेमाल करना सही रहेगा। इससे कुछ ही मिनटों में आप शुरुआत कर सकते हैं। इंटरनेट पर कुछ विकल्प हैं- क्चद्यशद्दद्दद्गह्म्. ष्शद्व, क्चद्यशद्द.ष्शद्व और ञ्जह्वद्वड्ढद्यह्म्.ष्शद्व सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और फ्री में साइन अप करें। आप वर्डप्रेस से बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं। यह काफी विकल्प मुहैया करवाती है। इसमें कई थीम्स हैं। इसमें सबसे बड़ी कम्यूनिटी है। यह फ्लेक्सिबल है, उदाहरण के तौर पर फ्री ब्लॉग से अपने खुद के डोमेन नेम और होस्टिंग पर शिफ्ट कर सकते हैं। जब खुद के डोमेन नेम और होस्टिंग के लिए भुगतान करते हैं तो ब्लॉग के कंटेंट के साथ इसके मालिक बन जाते हैं।

ऑडियंस जोड़े रखें
नए ब्लॉग पर ऑडियंस काफी कम होती है। आपको ब्लॉग को प्रमोट करना होगा। रिपीट विजिटर्स सुनिश्चित करने के लिए मेलिंग लिस्ट सेटअप करें। मेलिंग लिस्ट ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स से उनके ईमेल पते पूछती है, ताकि नए अपडेट या ब्लॉग पोस्ट पर उन्हें नोटिफाई कर सकें। ऐसा करना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इंटरनेट बहुत विशाल है। कई बार रीडर्स यहां पर कन्फ्यूज हो जाते हैं और आपके ब्लॉग का नाम भी भूल सकते हैं। ऐसे में आप रिपीट विजिटर्स के लिए पूरी तरह से गूगल सर्च पर निर्भर नहीं रह सकते। आप साइन अप करने पर किसी तरह का इन्सेंटिव दे सकते हैं।