
आप बर्गर खाएं और उससे खून निकले तो ? ऐसा हुआ है, घबराइए नहीं ये बिल्कुल सुरक्षित है।सिलिकन वैली की इम्पॉसिबल फूड नाम की कंपनी ने ये बर्गर बनाया है।इस बर्गर की विशेषता ये है कि देखने में ये नॉनवेज जैसा लगता है यहां तक कि खुशबू भी इसमें वैसी ही आती है और तो और काटने पर खून जैसा अहसास होता है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें नॉनवेज का एक टुकड़ा भी नहीं यूज किया गया।ये बर्गर सौ फीसदी वेजीटेरियन है। दरअसल कंपनी ने ये बर्गर, पर्यावरण को बचाने के लिए बनाया है। कंपनी के सीईओ पैट ब्राउन कहते
Published on:
27 Apr 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
