
कोल्हापुर में जन्मे डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर जाने-माने तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के भतीजे हैं।

पद्मश्री से सम्मानित नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इटली में दो दिन पहले अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स ने एक बयान में कहा, "आईसीटीपी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय थीअरेटिकल फिजिसिस्ट आतिश श्रीपाद दाभोलकर की नियुक्ति नए निदेशक के रूप में की गई है। वह 2009 से पद पर बने हुए फर्नाडो क्वेवेदो का कार्यभार संभालेंगे।"