नई दिल्ली। निजी जिंदगी में खरीदारी से लेकर बिजली ( electricity ) व अन्य बिल भरने में मिलने वाली पर्ची कितनी खतरनाक है क्या आपको इस बारें में पता है ? जी हां इन पर्चियों में इस्तेमाल होने वाली इंक हमारी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रही है। बीपीए ( बायस्फीनॉल-ए ) नाम की ये इंक एक बेहत खतरवाक केमिकल ( chemical ) से बनी हुई है। इस केमिकल वाली इंक से अखबार ( newspaper ), बस की टिकट,मॉल व अन्य स्वैपिंग मशीन से मिलने वाली पर्चियां ही नहीं बल्कि अन्य चीजें भी इसी इंक से छापी जाती हैं।