
सोफिया रोबोट बनाने वाली कंपनी अब लाई 'नर्स रोबोट'
सेलिब्रिटी ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया बनाने वाली हांगकांग की हेन्सन रोबोटिक्स की टीम अब एक नया प्रोटोटाइप, 'ग्रेस' रोबोट लॉन्च कर रही है, खासतौर से हेल्थकेयर मार्केट के लिए ही डिजाइन की गई है। यह महामारी में बुजुर्गों और अलग-थलग पड़े लोगों से बातकर उनका अकेलापन दूर करेगी। आसमानी रंग की नर्स की ड्रैस पहने ग्रेस को खासकर एशियाई लोगों की तरह बनाया गया है। इसकी छाती में लगे थर्मल कैमरा की मदद से यह रोगी का तापमान लेने और इलाज के प्रति उसकी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकती है।
इतना ही नहीं, कृत्रिमत बुद्धिमत्ता की मदद से वह कोविड-रोगी का इलाज करने में भी सक्षम है। ग्रेस अंग्रेजी, चीनी मंदारिन और कैंटोनीज भाषा बोल सकती है। ग्रेस 48 प्रकार के इंसानी हावभाव व्यक्त कर सकती है। हैन्सन रोबोटिक्स के संस्थापक डेविड हैनसन का कहना है कि, ग्रेस एक पेशेवर नस्र की तरह न केवल रोगी का खयाल रख सकती है बल्कि इससे महामारी के दौरान अस्पताल में काम कर रहे फ्रंटलाइन कर्मचारियों के बोझ को भी कम किया जा सकेगा। 2022 में हांगकांग, चीन, जापान, कोरिया और सिंगापुर ग्रेस को अपने यहां नियुक्ति करेंगे।
Published on:
14 Jun 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
