16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! अगले दो हफ्तों में धरती से टकराने वाली है विशालकाय चट्टान

'AJ129' नाम के इस एस्टेरॉइड को 2002 में ही नासा ने बेहद खतरनाक करार दिया था।

3 min read
Google source verification
nasa,earth,nasa news,skyscraper,hazardous,Asteroid,

नई दिल्ली। क्या होगा अगर धरती खत्म हो जाएगी? इससे पहले माया सभ्यता वालों ने यह दावा किया था कि साल 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन अगर नासा कोई दावा करे तो वो तथ्यों के साथ करता है। अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अंतरिक्ष में मौजूद एक बेहद बड़ी चट्टान धरती की ओर तेजी से बढ़ रही। ये चट्टान का आकार में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा जितनी बड़ी होने का अनुमान है।

नासा का कहना है कि दो हफ्तों में ये धरती के पास आ जाएगी। 'AJ129' नाम के इस एस्टेरॉइड को 2002 में ही नासा ने बेहद खतरनाक करार दिया था। स्पेस एजेंसी का कहना है कि ये कुछ समय बाद लगभग एक लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती के करीब से गुजरेगा। यह रफ्तार विश्व के सबसे तेज सुपरसोनिक विमान X-15 की स्पीड से 15 गुना ज्यादा है, जो 7000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ता है।

ये सवाल बना हुआ है कि क्या पृथ्वी को है इस चट्टान से खतरा है? नासा पहले ही कह चुका है कि एक किलोमीटर से ज्यादा चौड़ा यह एस्टेरॉइड अगर पृथ्वी से टकराया तो धरती पर कुछ जगह बर्फ जम जाएगी। इसी के साथ नासा ने कहा था कि अगर ये अंतरिक्ष चट्टान पृथ्वी के सात लाख किलोमीटर की रेंज में आ जाती है तो ये धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हालांकि नासा का कहना कि फिलहाल पृथ्वी को इस एस्टेरॉइड से कोई खतरा नहीं है।

स्पेस वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इतने बड़े आकार की कोई भी चीज अंतरिक्ष से आकर धरती पर टकरा जाए तो कुछ वक्त में यहां आइस एज जैसा हाल यानि सब कुछ बर्फ हो जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी किसी एक टक्कर का प्रभाव धरती पर कई सालों तक रहेगा और तब दुनिया पर धीरे-धीरे अंधेरा छाने लगेगा, ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और हर जगह सूखा पड़ जाएगा।

लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या नासा दुनिया को बचा सकती है ऐसे खतरों से? लेकिन नासा के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है जो धरती की ओर आने वाली ऐसी खतरनाक चीजों को रोक सके। हालांकि नासा ऐसी चीजों के धरती पर टकराने का सटीक समय पता करके जान और माल के नुकासन को बचा सकता है। बता दें कि अभी नासा एक फ्रिज नुमा चीज तैयार कर रहा है जो अंतरिक्ष में जाकर ऐसी चट्टानों को धरती से टकराने से रोक देगा। अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मनना है कि दो हफ्तों में चट्टान धरती के पास आ जाएगी।