
वॉशिंगटन. एलियंस की खोज की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हैबिटेबल वल्ड्र्स ऑब्जर्वेटरी (एचडब्ल्यूओ) लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। यह वेधशाला विशेष टेलीस्कोप से लैस होगी, जिसे ‘एलियन हंटिंग’ दूरबीन कहा जा रहा है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि वे इस टेलीस्कोप की मदद से 2050 तक ऐसे ग्रह की खोज करेंगे, जहां जीवन हो। यानी एलियंस रहते हों।हैबिटेबल वल्ड्र्स ऑब्जर्वेटरी से 2040 के आसपास इस टेलीस्कोप के प्रक्षेपण की योजना है। इसका लक्ष्य हमारे सौरमंडल से बाहर ऐसे ग्रह की खोज करना है, जहां लोग रहते हों। नासा के अधिकारियों का कहना है कि विशाल ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं हैं। कई ग्रह ऐसे हो सकते हैं, जहां लोगों की आबादी हो। हमारे लिए कौतूहल यह है कि वे पृथ्वी के इंसानों से कितने विकसित हैं? शरीर की बनावट, बोलचाल और विज्ञान समेत कई मामलों में वे हमसे कितना अलग हैं? इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिकों ने सूर्य जैसे तारों के पास के पृथ्वी जैसे करीब 25 ग्रहों की पहचान की है।
जो फिलहाल सीमित है कल्पना तक...
नासा के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जेसी क्रिस्टियनसेन का कहना है कि एचडब्ल्यूओ को टेलीस्कोप के जरिए सूर्य जैसे किसी तारे के आसपास के ग्रह पर जीवन के संकेत मिल जाएंगे। टेलीस्कोप को ‘सुपर हबल’ दूरबीन भी कहा जा रहा है, जो अन्य तारों की परिक्रमा कर रहे पृथ्वी के आकार जैसे ग्रहों की खोज करेगा। क्रिस्टियनसेन ने कहा, हम ऐसी चीज का पता लगाने वाले हैं, जो फिलहाल कल्पना तक सीमित है।
लॉन्चिंग के बाद सिग्नल के आसार
नासा के इस प्रोजेक्ट की टीम में खगोलविद, भौतिक विज्ञानी, इंजीनियर और दूसरे वैज्ञानिक शामिल हैं। इसी साल जनवरी में न्यूऑरलियंस में इनकी बैठक हुई थी। क्रिस्टियनसेन का कहना है कि अगर हमारी योजना कामयाब रही तो 2040
Published on:
11 Jul 2024 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
