20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इन चीज़ों के इस्तेमाल से घर पर ही बनाएं मच्छर मार तेल

ये आपके सेहत को भी नुकसान नहीं पहुचाएगा क्योंकि ये पूरी तरह से केमिकलरहित होगा।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Jan 18, 2018

Mosquito

नई दिल्ली। आजकल मच्छरों का आतंक काफी मचा हुआ है। यहां तक कि मच्छरों के काटने से लोगों की जान तक जा रही है। अभी तक मच्छरों से होने वाली डेंगू से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। अब मच्छरों से बचाव के लिए हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करना संभव नहीं हो पाता है। बाज़ार में मिलने वाले कॉयल को जलाने पर उनसे निकलने वाले धुएं बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक होता है और रही बात रिपेङ्क्षलंट की तो हमेशा उन्हें खरीदना आसान नहीं होता और ये भी हमारे सांस के लिए हानिकारक ही होता है तो ऐसे में करे तो क्या करें?

हालांकि हम जानते है कि ज्य़ादातर लोग मच्छर भगाने के लिए रिफिल का ही यूज करते हैं। इस रिफिल में लिक्विड भरा रहता है, जिसे कि एक मशीन में फिट किया जाता है। मशीन रिफिल के लिक्विड को गर्म करती है और वो हवा में फैलने लगता है, जिससे मच्छर भगाने लगते हैं। लेकिन अब आप इस लिक्विड को अपने घर पर ही बेहद आसानी से बना सकते है और वो भी बहुत कम बजट में। जी, हां इसका खर्च केवल 3 रुपए प्रति रिफिल आएगा और ये आपके सेहत को भी नुकसान नहीं पहुचाएगा क्योंकि ये पूरी तरह से केमिकलरहित होगा।

इस लिक्विड को बनाने के लिए आपको सिर्फ कपूर और तारपीन तेल की आवश्यकता होगी और ये सारी चीज़ें आपको काफी आसानी से मिल जाएगी जैसे कि कपूर किरान की दुकान पर,तारपीन तेल हार्डवेयर शॉप से मिल जाएगा। ये दोनों चीजें ज्य़ादा महंगी भी नहीं होती।

आप एक लीटर तारपीन और एक पैकेट कपूर से करीबन दो साल यानी 24 महीने के लिए लिक्विड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप कर्पूर को पहले बारीक पीस लें और फिर इसके बाद उस खाली डिब्बे में उस चूर्ण को डाल दें। इसके बाद उसमें तारपीन का तेल डाल दें और फिर इसे बंद कर दें। अब इसे अच्छे से हिलाएं जब तक कि ये अच्छी तरह से मिल न जाएं। अब आपका प्राकृतिक रिफिल बनकर बिल्कूल तैयार है।