
अब आपको नहीं पहनना होगा मास्क, वैज्ञानिकों ने खोजा हवा में कीटाणु खत्म करने का नया तरीका
नई दिल्ली : हमारे आस-पास कुछ ऐसे वायरस (virus ) हैं, जो हवा ( AIR ) में मिलकर खतरनाक बीमारी पैदा करते हैं। लेकिन अब इन वायरस को खत्म करने के लिए वैज्ञानिकों ने नई खोज की है। उन्होंने कोल्ड प्लाज्मा की मदद से ऐसे वायरस को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल कर ली है। ऊर्जा (energy ) से भरपूर और आवेशित हवा के अणुओं को कोल्ड प्लाज्मा कहा जाता है। इस तरह के नॉन थर्मल प्लाज्मा स्पार्क जैसे इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज के आसपास बनते हैं।
दरअसल, हवा में फैले हुए वायरस से बचवे के लिए लोग मास्क लगाते हैं। लेकिन फिर भी इससे पूरी तरह से नहीं बचा जा सकता। मास्क केवल वायरस को फिल्टर करके शरीर में आने से रोकता है, उन्हें खत्म या निष्क्रिय नहीं करता। क्लैक ने बताया कि प्लाज्मा की इस व्यवस्था से गुजरते हुए रेडिकल कहे जाने वाले अस्थिर परमाणु वायरस को ऑक्सीडाइज्ड कर देते हैं। इसके बाद जो वायरस बचता है, उसमें कोशिकाओं को प्रभावित करने की शक्ति नहीं रह जाती है।
अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह तकनीक आने वाले समय में सर्जिकल मास्क की जगह ले सकती है। प्लाज्मा की यह व्यवस्था हवा से 99.9 फीसद वायरस निष्क्रिय कर सकती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वायरस को पूरी तरह से खत्म करने का काम कुछ ही सेकेंड के अंदर-अंदर कर देती है।
आमतौर पर ये वायरस अस्पतालों और ऐसी जगहों पर होता है, जहां साफ हवा की होती है, यह तकनीक स्वच्छ हवा में बेहद कारगर साबित होगी। रिसर्च एसोसिएट हेरेक क्लैक के अनुसार- 'बीमारियों के फैलने का एक बड़ा माध्यम हवा है। इससे बचना मुश्किल होता है, क्योंकि सांस लेते समय वायरस से बचने का हमारे पास कोई तरीका नहीं होता।'
अभी हवा से वायरस खत्म करने के लिए फिल्टर ( filter ) और अल्ट्रावॉयलेट किरणों का प्रयोग किया जाता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि नॉनथर्मल प्लाज्मा से हवा को साफ करने का नया तरीका पारंपरिक तरीकों से ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।
Published on:
10 Apr 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
