नई दिल्लीPublished: Jul 02, 2021 09:30:40 am
विकास गुप्ता
पिछले 16 महीने में जो सामाजिक बदलाव आया है, जाहिर है कि वह किसी भी कम्पनी या कर्मचारियों के समूह से कहीं बड़ा है।
जॉनी बाल्टर, स्तम्भकार
मार्च में जब अमेजन ने घोषणा की कि सिएटल में इसके 60,000 कर्मचारियों में से अधिकतर लोग ऑफिस में आकर काम करने लगेंगे। इस पर कुछ कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा। कुछ ने नौकरी छोडऩे की धमकी दे डाली। एक कर्मचारी ने कारण बताया कि महामारी के बाद के नियम उसके रोजमर्रा के कामकाज के तरीके को प्रभावित करेंगे। ठीक उसी वक्त माइक्रोसॉफ्ट, जिसका मुख्यालय पास ही रेडमंड में है, ने कहा -कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम, ऑफिस या हाइब्रिड व्यवस्था से कार्य का विकल्प चुन सकते हैं। सिएटल जैसी जगह पर, जहां हाईटैक कंपनियों के मुख्यालय हैं, कई बार तुलना से बचना मुश्किल होता है।