20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 साल बाद न्यूट्रॉन तारे में मौजूद खास पदार्थ का खुला राज, वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

Research On Neutron Stars : हेलसिंकी यूनिवर्सटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस सिलसिले में किया रिसर्च शोधकर्ताओं के अनुसार न्यूट्रॉन तारे में मौजूद खास पदार्थ की ऐसी अवस्था को क्वार्क पदार्थ कहते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Jun 04, 2020

tara1.jpg

Research On Neutron Stars

नई दिल्ली। 40 साल से न्यूट्रॉन तारों (Neutron star) के केंद्र में पदार्थ की अवस्थाओं पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों को आखिरकार सफलता मिल ही गई। हेलसिंकी यूनिवर्सटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस सिलसिले में रिसर्च किया है। कुछ अवलोकनों के आंकड़ों और पार्टिकल और न्यूक्लियर फिजिक्स के सिद्धांतों का अध्ययन कर ये नतीजे हासिल किए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार न्यूट्रॉन तारे के केंद्र में जो न्यूक्लियर पदार्थ होता है वह एक और अनोखी अवस्था वाले क्वार्क पदार्थ (Quark Matter) की श्रेणी में आता है।

न्यूक्लियस का लेते है रूप
परमाणुओं में प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन होते हैं। जब ये परमाणु पदार्थ घने होकर न्यूट्ऱॉन पदार्थ में तब्दील होते हैं तब ये एक बड़े न्यूक्लियस की तरह हो जाते हैं। जब ये न्यूक्लियस पदार्थ केंद्र में जाते हैं तो एक खास अवस्था में ढलते हैं। इसे क्वार्क पदार्थ (Quark Matter) कहते हैं।

उच्च तापमान में पाया जाता है यह पदार्थ
वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी मौजूद विशालकाय न्यूट्रॉन तारों के केंद्र में जो क्वार्क पदार्थ मौजूद है वह अति उच्च तापमान में पाया जाता है। इस दौरान पदार्थ के कणों के छोटे रूप स्वतंत्र बर्ताव करते हैं। इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने न्यूट्रॉन तारों के टकराव से उत्पन्न गुरुत्व तरंगों (Gravitational waves)को मापने के बाद पाया कि न्यूट्रॉन तारे के केंद्र में जो पदार्थ है वह साधारण न्यूक्लियर पदार्थ के मुकाबले क्वार्क पदार्थ से ज्यादा मिलता है।

मिली प्रमाणिक जानकारी
न्यूट्रॉन तारे में मौजूद पदार्थ की गुत्थी समझने में वैज्ञानिक काफी समय से लगे हुए थे। आखिरकार 40 साल बाद इस समस्या का समाधान मिल सका है। इस प्रमाणिक जानकारी से पता चला कि न्यूट्रॉन तारे के पदार्थ की अवस्था दबाव और ऊर्जा धनत्व के बीच के संबंध को बताता है।