26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुदनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे कांग्रेस से 13 ने की टिकट की दावेदारी

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने भैरुंदा में विधानसभा चुनाव को लेकर की रायशुमारी

less than 1 minute read
Google source verification
बुदनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे कांग्रेस से 13 ने की टिकट की दावेदारी

बुदनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे कांग्रेस से 13 ने की टिकट की दावेदारी

सीहोर. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए कांग्रेस ने रायशुमारी शुरु कर दी है। सबसे पहले जून के पहले सप्ताह में सीहोर और आष्टा में रायशुमारी की गई। इसके बाद इछावर विधानसभा और सबसे बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी विधानसभा में रायशुमारी की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा के समाने बुदनी विधानसभा के 13 कांग्रेस नेताओं ने विधान सभा 2023 चुनाव में टिकिट के लिए दावेदारी की है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दो-दो मिनिट सभी दावेदारों को कार्यकर्ताओ के समाने अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया। कार्यकर्ताओ की भी एकांत में पर्यवेक्षक ने राय जानी। बुदनी विधान सभा से टिकिट के लिए पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, कांग्रेस नेता महेश राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र उइके, अर्जुन आर्य, सुरेश चंद्र सेठी, सूरत सिंह मकबाना, गोरी शंकर मीना, रमा पटेल, ममता कीर, मलखान सिंह चंद्रवंशी, विपुल यादव, अजय पटेल नंदगांव, बहादुर चौहान आदि ने दावेदारी प्रस्तुत की है। रायसुमारी के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस भैरूंदा के अध्यक्ष देवी सिंह थारोल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पर्यवेक्षक चौपड़ा के साथ जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, जिला अध्यक्ष बलबीर तोमर, सह प्रभारी प्रवीण सक्सेना, जिला संगठन मंत्री गणेश तिवारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने भी उपस्थित थीं।