10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

सीहोर कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों 16 अगस्त के साथ साथ 17 अगस्त यानी 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
News

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

सीहोर. मध्य प्रदेश में बीते 72 घंटों से जारी लगातार बारिश के चलते जहां एक तरफ शहर की सड़कों पर नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं, अधिकतर नदी नाले उफान पर हैं। लगातार जारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ऐसे में भोपाल और नर्मदापुरम समेत 6 जिलों में 16 अगस्त की स्कूली छुट्टी घोषित की गई है। इसी बीच प्रदेश के सीहोर जिले में जारी मुसलाधार बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों 16 अगस्त के साथ साथ 17 अगस्त यानी 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि, इस संबंध में सीहोर कलेक्टर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। साथ ही, जिलेभर के निचले इलाकों में या नदी नालों के नजदीक रहने वालों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

इस संबंध में सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आवश्यक सूचना। 16 एवं 17 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे । लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 16 एवं 17 अगस्त 2022 को जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। ठाकुर ने सभी अभिभवकों से अपील करते हुए कहा है कि, बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।

यह भी पढ़ें- बम बिस्फोट में 2 लोगों की मौत और 14 घायल, सर्चिंग में 10 और जिंदा बम मिले, पुलिस ने किये डिफ्यूज


कलेक्टर की अपील

सीहोर कलेक्टर ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करे। इसके साथ ही ठाकुर ने वर्षा, जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने के निर्देश भी दिए है। बाढ़ प्रभावित तथा जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों से सुरक्षित सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की गई है। जिलेवासियों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुन ने सभी नागरिकों से खतरनाक और पानी वाले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो