20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया महादेव की होली का तरीका, बोले-हर मनोकामना होगी पूरी

देशभर में इस बार 8 मार्च को होली खेली जाएगी, 7 मार्च की रात होलिका दहन होगी, इसके बाद 8 मार्च बुधवार को धुलैंडी रहेगी.

2 min read
Google source verification
पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया महादेव की होली का तरीका, बोले-हर मनोकामना होगी पूरी

पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया महादेव की होली का तरीका, बोले-हर मनोकामना होगी पूरी

सीहोर. देशभर में इस बार 8 मार्च को होली खेली जाएगी, 7 मार्च की रात होलिका दहन होगी, इसके बाद 8 मार्च बुधवार को धुलैंडी रहेगी, इस दिन यूं तो हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलता है, लेकिन आप भगवान के साथ होली खेलेंगे, उसका आनंद ही कुछ और रहेगा, इसलिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली की शुरुआत की है, आईये जानते हैं कैसे खेलें महादेव के साथ होली।

पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम सीहोर वाले ने पिछले साल महादेव की होली की शुरुआत की थी, इस बार भी उन्होंने श्रद्धालुओं से महादेव की होली मनाने की अपील की है, उन्होंने महादेव के साथ होली खेलने का तरीका भी बताया है, जो बहुत ही आसान है, आप भी महादेव की होली अपने घर में विराजे महादेव के साथ या अपने घर के समीप स्थित शिव मंदिर में जाकर होली खेल सकते हैं, इसमें आपको बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है, आईये जानते हैं क्या बताया है पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली का तरीका।

ऐसे तैयार करें महादेव के लिए रंग

पंडित प्रदीप मिश्रा ने महादेव की होली मनाने का आसान तरीका बताते हुए कहा कि आप होली के दिन एक लोटा जल लें, उसमें आप केसर, अष्टगंध, केसरिया रंग, हल्दी, चंदन घोलकर शिवजी को चढ़ाएं, इसे ही महादेव की होली कहते हैं, उन्होंने श्रद्धालुओं से होली के दिन इसी प्रकार से शिवजी को एक लोटा जल के साथ केसर अर्पित करने को कहा है, उनका कहना है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अद्भुत आनंद की प्राप्ति होगी, भगवान भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।

सीहोर में होने लगी महादेव की होली की तैयारी

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा पिछले साल महादेव की होली की शुरुआत करवाई थी, इसलिए मध्यप्रदेश सहित देशभर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल के साथ केसर मिलाकर चढ़ाया था, इस बार भी प्रदेश में महादेव की होली की तैयारी की जा रही है, सीहोर कुबेरेश्वर धाम सहित अन्य समितियों द्वारा भी महादेव की होली की तैयारी की जा रही है।

एक लोटा जल में केसर, केसरिया रंग, अष्टगंध, चंदन, हल्दी मिलाकर शिव को अर्पित करें
पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि आप अपने आसपास स्थित शिव मंदिरों में जाएं, आप एक लोटा जल में केसर, केसरिया रंग, अष्टगंध, चंदन, हल्दी मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें, इसके बाद घर में या मिलनेवालों को रंग लगाएं। आपको बड़ा आनंद आएगा। भगवान भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे।

यह भी पढ़ेः 1 मार्च से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, आए गए पेपर