
सीहोर/मेहतवाड़ा@सुनील शर्मा की रिपोर्ट...
चोरी, मारपीट जैसे मामलों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर गायब थे। जावर, मेहतवाड़ा पुलिस को उनकी तलाश थी।
इस दौरान मिली एक सूचना ने उनका काम आसान कर दिया। दो जगह छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाटपिपलिया भोपापुरा निवासी जितेन्द्र, रमेश, तेजू उर्फ तेजा, परसराम पिता कालू बंजारा, दुधिया निवासी राजू उर्फ राजाराम लोधी पिता भगवती प्रसाद के खिलाफ जावर थाने मेंं चोरी, मारपीट के मामले दर्ज थे।
पुलिस उनको तलाश में जुटी थी, जब कुछ पता नहीं चला तो सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
सूचना ने कर दिया काम...
एसी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस समय फरार आरोपियों को पकडऩे मुहिम भी चलाई है। इसी दौरान पुलिस को उनके बारे में कुछ सूचना मिली। इसके आधार पर जावर टीआई अवधेश कुमार शेषा के नेतृत्व में मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी प्रवीण जाधव, उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव, प्रतीक ने टीम के साथ हाटपिपलिया के भोपापुरा में दबिश दी।
इसमें जितेंद्र, रमेश, तेजू उर्फ तेजा, परसराम को मौके से गिरफ्तार किया। एक आरोपी राजू उर्फ राजाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पांचों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।
फरार आरोपी को पकड़ा था...
कुछ दिन पहले भी पुलिस ने हकीमपुर खोयरा निवासी फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा था। वह साल 2016 से फरार था। उसके खिलाफ भी पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस की धरपकड़ से आरोपियों में भी हड़कंप मच गया है।
ये मामले थे दर्ज...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाटपिपलिया भोपापुरा निवासी जितेन्द्र, रमेश, तेजू उर्फ तेजा, परसराम पिता कालू बंजारा, दुधिया निवासी राजू उर्फ राजाराम लोधी पिता भगवती प्रसाद के खिलाफ जावर थाने मेंं चोरी, मारपीट के मामले दर्ज थे।
सूचना के आधार पर जावर टीआई अवधेश कुमार शेषा के नेतृत्व में मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी प्रवीण जाधव, उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव, प्रतीक ने टीम के साथ हाटपिपलिया के भोपापुरा में दबिश दी। इसमें जितेंद्र, रमेश, तेजू उर्फ तेजा, परसराम को मौके से गिरफ्तार किया।
Published on:
25 Feb 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
