27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 एकड़ में 100 करोड़ से तैयार किया क्षेत्र अब बनेगा औद्योगिक पार्क

सरकार ने इसके लिए बजट भी निर्धारित कर दिया है। औद्योगिक पार्क के विकसित होने के बाद सीहोर के डेवलपमेंट में चार चांद लग जाएंगे।

2 min read
Google source verification
300 एकड़ में 100 करोड़ से तैयार किया क्षेत्र अब बनेगा औद्योगिक पार्क

300 एकड़ में 100 करोड़ से तैयार किया क्षेत्र अब बनेगा औद्योगिक पार्क

सीहोर. तीन सौ एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र डेवलप करने के बाद सरकार सीहोर के बडिय़ाखेड़ी को औद्योगिक पार्क बनाने जा रही है। सरकार ने इसके लिए बजट भी निर्धारित कर दिया है। औद्योगिक पार्क के विकसित होने के बाद सीहोर के डेवलपमेंट में चार चांद लग जाएंगे।

सीहोर शहर दो महानगर भोपाल और इंदौर के बीच स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से जिला चौतरफा नेशनल हाइवे और स्टेट हाईवे से घिरा हुआ है, इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से भी सीहोर अ'छा है, लेकिन यहां औद्योगिक विकास उतना नहीं हो पाया है, जितनी जरूरत है। यहां के युवा रोजगार के लिए इंदौर, भोपाल जाते हैं। सरकार ने बजट में सीहोर के बडियाखेड़ी में औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की है, जिससे शहर के विकास को लेकर एक नई उम्मीद दिखाई दिख रही है।

तीन सौ एकड़ में विकसित औद्योगिक क्षेत्र
बडिय़ाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र 300 एकड़ में 100 करोड़ रुपए लागत से डेवलप किया गया है। पहले से प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र को विकासित करने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है, यहां इंडस्ट्री के लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है। शेष जमीन बजट की घोषणा के अनुरूप सस्ते दाम में इंडस्ट्री के लिए आवंटित की जाएगी। यहां पर 20 एकड़ जमीन आसाम सांई टै्रक्टर्स और 60 एकड़ जमीन आइटीसी को आवंटित की जा चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र बडिय़ाखेड़ी में कुल 127 प्लाट हैं, जिसमें से 80 फीसदी का आवंटन हो चुका है।

यह भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ जो केलों के खेत में खुद किसान लगा रहे आग

जल्द शुरू हो गतिविधि
औद्योगिक पार्क बनने के साथ यहां पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने का इंतजार है। बडिय़ाखेड़ी में आइटीसी ने भी फूड पार्क बनाने के लिए 60 एकड़ जमीन ली है, लेकिन अभी काम प्रारंभिक चरण में चल रहा है। हालांकि निर्माण की रफ्तार धीमी है, जिसे लेकर काम अभी पांच से छह साल तक पूरा होने की संभावना नहीं है। रोजगार की उम्मीद लगाए युवा चाहते हैं कि यहां औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जाएं।