26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार मैच में 200 रन बनाने वाले नन्हे क्रिकेटर अराव मसीह का सम्मान

11 वर्षीय मसीह ने भोपाल संभाग की अंडर-13 टीम में खेलते हुए चार मैच में बनाए दो सौ रन

2 min read
Google source verification
चार मैच में 200 रन बनाने वाले नन्हे क्रिकेटर अराव मसीह का सम्मान

चार मैच में 200 रन बनाने वाले नन्हे क्रिकेटर अराव मसीह का सम्मान

सीहोर। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मात्र पांच साल की आयु में क्रिकेट खेलने वाले 11 वर्षीय आरव मसीह ने भोपाल संभाग की अंडर-13 टीम में खेलते हुए मात्र चार मैच में 50 रन के औसत से 200 रन के बनाए है साथ ही विकेट कीपर के रूप में भी क्रीज के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 काट बिहाइंड के अलावा पांच स्टंपिंग करने वाले अपनी उम्र में विकेट के पीछे सबसे तेज स्टंप करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे है। उनकी इस सफलता पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस मौके पर उनके कोच चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय सहित अन्य खिलाडिय़ो ने किया।

जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मात्र पांच साल की उम्र में ही लेदर की बाल से खेलने का शौक रखने वाले नन्हे खिलाड़ी उस उम्र में ये किसी प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी करता है और साथ में क्रीज के पीछे अपनी टीम के लिए विकेट कीपर की भूमिका भी निभा आ रहा है। शहर के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ाई करने वाले अराव का गत दिनों अंडर-13 भोपाल संभाग की टीम में विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया था, उन्होंने इस मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मात्र चार मैच में 200 रन बनाकर अपने चयन का सही साबित कर दिया है। वर्तमान में बीएसआई मैदान पर पीपीसीए अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा है और आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट बोर्ड में विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में चयनित होने की प्रबल संभावना है। नन्हे क्रिकेटर अराव को बधाई देने वालें में जिला क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि ने दिया।