script25 गांवों में ब्लैकआउट, बकाया जमा नहीं होने पर काटी बिजली | Blackout in 25 villages, electricity cut off due to non-payment of dues | Patrika News
सीहोर

25 गांवों में ब्लैकआउट, बकाया जमा नहीं होने पर काटी बिजली

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीने मार्च में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं पर बिल वसूली के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया है। बिजली कंपनी ने बकाया होने को लेकर जिले के करीब 25 गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी है, जिससे इन गांवों में अंधेरा छा गया है। पूरे गांव की बिजली सप्लाई […]

सीहोरMar 22, 2025 / 04:29 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीने मार्च में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं पर बिल वसूली के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया है। बिजली कंपनी ने बकाया होने को लेकर जिले के करीब 25 गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी है, जिससे इन गांवों में अंधेरा छा गया है। पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद होने से न केवल डिफाल्टर उपभोक्ता परेशान है, बल्कि वह लोग भी गर्मी के सीजन में परेशान हो रहे हैं, जो नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते हैं। गुरुवार को बिजली कंपनी ने आष्टा विकासखण्ड के करीब 20 और सीहोर क्षेत्र के 5 गांव की बिजली सप्लाई बंद की है। इन गांवों पर करीब 4 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। बिजली कंपनी जिले में करीब 250 करोड़ रुपए बताया बता रही है, जिसकी वसूली के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वसूली नहीं हो पा रही है, जिसके चलते पूरे गांव की एक साथ बिजली बंद करना शुरु कर दिया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। सीहोर जिले में 2 लाख 43 हजार उपभोक्ता है, जिन्हें 78 सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती है। बिजली कंपनी की तरफ से जिले के 25 गांव की सप्लाई बंद की गई है और कंपनी के एसई सुधीर सिंह कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है।

किसानों में बढ़ा आक्रोश

बिजली कंपनी की तरफ से पूरे गांव की सप्लाई एक साथ बंद करने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। किसान जगदीश मालवीय ने बताया कि बिजली कंपनी बिल वसूली के लिए पूरे गांव की सप्लाई बंद कर रही है और नेटवर्क ठीक करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव-गांव बिजली के झूलते तारों से किसानों की खेतों में खड़ी फसल जल रही है। जिले में अभी तक बिजली के झूलते तारों के कारण फसल जलने की 10 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 500 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जली है। किसान अभी गेहूं की कटाई, थ्रेसिंग में लगा है, ऐसे में बिजली कंपनी का वसूली के लिए इस तरह से दबाव बनाना बिल्कुल ठीक नहीं है। बिजली कंपनी के इस रवैए को लेकर किसान आक्रोशित हैं। बिजली कंपनी ने लौरास, हीरापुर, पारदीखेड़ी, चाचाखेड़ी, गुंजारी आदि गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी है।

खुले रहेंगे भुगतान केन्द्र

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के तहत 22 मार्च शनिवार, 23 मार्च रविवार और 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिन की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ता ऑफिस में पीओएस मशीन से कैश तथा ऑनलाइन भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी जिले में बिजली वितरण केन्द्र, बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।
बिजली कंपनी डीई रमेश सिंह ने बताया कि बिजली बिल की राशि बकाया होने को लेकर आष्टा विकासखण्ड के 15 से 20 गांव की बिजली सप्लाई बंद की है। बिजली कंपनी बकाया राशि वसूल करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है, बिल की राशि समय पर जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है।

Hindi News / Sehore / 25 गांवों में ब्लैकआउट, बकाया जमा नहीं होने पर काटी बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो