
जवान के अंतिम सफर में होगी फूलों की बारिश, आज आएगा पार्थिव शरीर, गांव में पसरा सन्नाटा
सीहोर. सेना में होकर गांव को गौरवान्वित करने वाले धामंदा के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा के अंतिम दर्शन का पूरे जिले को बेसब्री से इंतजार है। दो दिन से धामंदा में नायक वर्मा के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं, शुक्रवार को भी यहां दिनभर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में जरूरी इंतजाम किए गए।
शनिवार को जवान का पार्थिव शरीर गृहगांव पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए स्थानीय लोग स्वागत, सम्मान की तैयारी में जुट गए हैं। एक क्विंटल फूल और 200 मालाओं का ऑर्डर दिया गया है। मालूम हो, तमिलनाडु में बुधवार को वायुसेना के एमआइ-17वी 5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सीडीएस (चीफ ऑफिस डिफेंस) बिपिन रावत के साथ इछावर विकासखंड के धामंदा के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई। नायक पर्मा सीडीएस रावत के पीएसओ थे। जितेंद्र का पार्थिव शरीर शुक्रवार को धामंदा पहुंचना था, लेकिन औपचारिकता पूरी नहीं होने के कारण नहीं आ सका। अब शनिवार को पार्थिव शरीर गृहगांव आने की संभावना है। इससे पूर्व धामंदा में जवान के घर से लेकर श्मशान तक सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
गांव में अभी भी सन्नाटा छाया हुआ
इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, नायब तहसीलदार सुनीता सिंह मारन मौके पर व्यवस्थाएं देख रहे हैं। बता रहे हैं कि सेना की टीम परिजन के डीएनए सैंपल लेकर गई थी, उनकी लैब में टेस्टिंग कर मिलान कर लिया गया है। गांव में अभी भी सन्नाटा छाया हुआ है, माता-पिता को बेटे के खोने का गम है, लेकिन दूसरी तरफ आर्मी मेंं होकर देशसेवा करने का गर्व भी है।
घर से अंतिम सफर पर होंगे रवाना
पार्थिव शरीर लेकर आने वाला वाहन अमलाहा से होकर सीधे जितेंद्र वर्मा के घर पहुंचेगा। यहां से जितेंद्र अपने अंतिम सफर के लिए रवाना होंगे। गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान का श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की अंतिम यात्रा में कई वीवीआइपी के आने की बात कही जा रही है। इसके लिए हेलीपेड बनकर तैयार हो गया है। अमलाहा के पास दो और चार पहिया वाहन खड़ा करने पांच एकड़ जमीन में पार्किंग के इंतजाम किए हैं।
फंदा से होगा स्वागत सम्मान शुरू
धामंदा के सेवानिवृत्त हवलदार अनिल वर्मा ने बताया कि पार्थिव शरीर रखे वाहन का फंदा टोल टैक्स के पास से जिले की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत, सम्मान शुरू हो जाएगा। इस दौरान जितने भी गांव आएंगे, वहां जितेंद्र के अंतिम दर्शन कर स्वागत किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि धामंदा में ही स्वागत, सम्मान के लिए एक क्विंटल गैंदा, गुलाब फूल और 200 से अधिक फूल माला ऑर्डर कर बुलाई है। अमलाहा से धामंदा के बीच जितेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने वाले 100 फ्लैक्स भी लगाने के लिए प्रिंटेड कराए हैं।
शनिवार को जितेंद्र वर्मा का पार्थिव शव धामंदा पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर हमारी सीइओ डिफेंस से चर्चा चल रही है। धामंदा में अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
-विष्णुप्रसाद यादव, एसडीएम इछावर
Published on:
11 Dec 2021 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
