25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर ! स्कूल का शौचालय टूटा पड़ा है, बच्चे शौच के लिए बाहर जाते हैं

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, डीपीसी को दिए शौचालय निर्माण के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bharat pandey

Sep 18, 2016

सीहोर। नसरुल्लागंज के ग्राम डाबरी में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने डाबरी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ नीचे दरी पर बैठकर बातचीत की।

ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. खाड़े को समस्याएं बताते हुए कहा कि गांव के मिडिल स्कूल का शौचालय लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। शौचालय क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्राएं परेशान होती है। कलेक्टर डॉ. खाड़े ने मौके पर ही डीपीसी सीबी तिवारी को तत्काल शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर को गांव तीन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने वन्यभूमि पर खेती करने वाले लोगों को पट्टें नहीं मिलने की बात भी अधिकारी के समक्ष रखी। कलेक्टर ने वन्य भूमि अधिनियम के तहत वन्य ग्राम में रह रहे ग्राम वासियों को पट्टे दिये जाने के नियम के तहत पात्र पाए जाने वाले हितग्राहियों को पट्टें दिए जाने के निर्देश दिए।

खुले में शौच की प्रवृत्ति त्याग ने की अपील
चौपाल पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सभी ग्र्रामीणों से अपने घर में शौचालय निर्माण कराने व खुले में शौच की प्रवृत्ति त्यागने की अपील भी की। इस अवसर पर एसडीएम नसरुल्लागंज हरिसिंह चौधरी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image