
सीएम बोले-रेहटी को बनाऊंगा मिनी स्मार्ट सिटी
सीहोर/रेहटी/ चकल्दी/ नसरुल्लागंज/ लाड़कुई. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुवार को नवीन बस स्टैंड पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की २२९ सीटों पर आपका मुख्यमंत्री चुनाव में प्रचार करेगा। बुदनी की सीट आप सभी लोगों को देखना है। इसको लेकर उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जनता को संकल्प दिलाया। सीएम ने कहा कि रेहटी मेरी राजनीति की पाठशाला है। आने वाले समय में रेहटी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाऊंगा। दुनिया की हर चीज रेहटी में मिलेगी। यात्रा के दौरान ग्राम लाबापानी, लाडकुई में पेट्रोल और डीजल के दामों पर प्रदेश सरकार द्वारा भी राहत देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में फिर से सरकार बनेगी। सलकनपुर से लेकर रेहटी नवीन बस स्टैंड तक करीब ५ किमी तक जन आशीर्वाद यात्रा का दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। रथयात्रा का संचालन मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान कर रही थीं। उन्होंने जल संसाधन विभाग में बना नवीन निरीक्षण कुटीर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम मालीबायां में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला खान, गृह निर्माण की डायरेक्टर मीना राजेंद्र पटेल, कार्यपालन यंत्री एसके सक्सेना, एसपी चौरसिया, एसडीओ राजश्री कटारे, पारस परमार, वीके चौरसिया, एसएस मेहर, अनू सिंह चौहान ने सीएम का स्वागत किया।
साइकिल वितरित की
रेहटी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 33.48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले यूनानी औषधालय का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल की कमी थी। जो अब पूरी हो सकेगी। ३२६० करोड़ की लागत से रेल लाइन भी बिछाई जाएगी। नगर के हनुमान मंदिर के लिए २५ लाख रुपए दिए। प्रदेश सरकार की राज्य बीमार सहायता योजना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबों के लिए गंभीर बीमारी के नि:शुल्क इलाज की भी व्यवस्था की गई है। नवीन बस स्टैंड पर कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान और उपाध्यक्ष भगवत सिंह ठाकुर ने स्मृति चिन्ह देकर सीएम का सम्मान किया। इस मौके पर उनके पुत्र कार्तिकेय चौहान, अपेक्स बैंक अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम अध्यक्ष गुरू प्रसाद शर्मा, वेेयर हाऊस कारपोरेशन अध्यक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह राजपूत, भाजपा के प्र्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुंवर नीरज सिंह, गृह निर्माण की डायरेक्टर मीना राजेंद्र पटेल, महिला आयोग की सदस्य सूर्या सुरेश चौहान, लघु वनोपज के प्र्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण साहू, जनपद पंचायत बुदनी अध्यक्ष बिमला साहू, आशाराम यादव, रामसजीवन यादव, गजराज सिंह चौहान, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुनीता नितेश ठाकुर, पार्षद राधा शिव चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सजीवन यादव ने किया।
पेट्रोल और डीजल के दामों पर मिलेगी राहत
केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को देशवासियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी आम जनता को ढाई रुपए प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की। मुख्यमंत्री ने जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान नसरुल्लागंज क्षेेत्र के गांव लाबापानी, लाडकुई में इस बात की घोषणा करते हुए प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई। मप्र सरकार के मुखिया द्वारा की गई इस घोषणा के बाद अब प्रदेशवासियों को गुरुवार से ही पेट्रोल व डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर का बोझ कम होगा। ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में ढाई रुपए लीटर की कमी करते हुए राज्य सरकारों से भी आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी किए जाने की बात कहीं थी। इसके बाद सीएम ने भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपए की कमी की, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।
Published on:
05 Oct 2018 03:01 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
