31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर शिवराज सिंह चौहान ने मंच से क्यों कहा, ‘जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा..’

सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर।

2 min read
Google source verification
shivraj_singh_chouhan.jpg

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह दी जो प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने हितग्राहियों को लाभ तो वितरित किया ही साथ ही चरण पादुका भी पहनाईं।

'..जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि ऐसा भैया नहीं मिलेगा जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा। अब इस बयान के अलग अलग मायने निकाले जाने लगे हैं। तो आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से लाडली बहना योजना का जिक्र कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सभा में आई बहनों को संबोधित करते हुए ये बात कही । सीएम ने इस दौरान ये भी कहा कि मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा, कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। कभी किसी ने सोचा था कि बहनों के खाते में हर महीने पैसे आएंगे लेकिन मैंने ऐसा किया।

यह भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने उठाया सड़कों से कचरा, दिया स्वच्छता का संदेश, VIDEO

कमलनाथ पर बरसे CM
सभा के दौरान लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करने के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तीखा हमला भी बोला। सीएम शिवराज ने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो हर वक्त पैसे का रोना रोते रहते थे। पैसे नहीं हैं, सरकार का खजाना खाली है, कहां से लाऊं क्या करूं। उन्होंने कई योजनाएं बंद कर दीं लेकिन मेरे पास विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सभी को बीजेपी को चुनाव में जिताने का संकल्प भी दिलाया।

देखें वीडियो- सड़क पर झाड़ू लेकर निकले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Story Loader