
सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो आज, 7 करोड़ की देंगे बड़ी सौगात
सीहोर. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित शाहगंज में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, चुनाव से पहले उनकी सभाओं में जमकर जन सैलाब उमड़ रहा है, क्योंकि हर किसी को किसी बड़ी सौगात या घोषणा की उम्मीद है, ऐसे में सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में जहां सीएम करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं, वहीं दूसरी और लोगों को किसी नई घोषणा का भी इंतजार है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के शाहगंज में शहर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस दौरान सीएम का रोड शो भी होगा, इस दौरान कई जिलों से भाजपा नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम और रोड शो में शामिल होंगे।
7 करोड़ की मिलेगी जिलेवासियों को सौगात
सीएम शिवराज सिंह चौहान शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को करीब 7 करोड़ की सौगात देंगे, वे करीब 7 करोड़ के नवनिर्माण का लोकार्पण करेंगे और करोड़ों रुपए के नवनिर्माण का शिलान्यास करेंगे। जिसके तहत आधुनिक जिम, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापना विकास कार्य, पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकान, 40 मीटर ऊंचाई का ध्वज स्थापना एवं परिसर का विकास कार्य, शहर में विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण तथा सीढ़ी घाट के पास रिटेनिंग वाल का लोकार्पण करेंगे।
38 लाख के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
सीएम शिवराज एक दिवसीय दौरे के दौरान करीब 38 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। जिसके तहत मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण, उत्कृष्ट हाट बाजार, नवीन बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना एवं पार्क निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे।
Published on:
13 Mar 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
