
बेटी की गर्दन पर तलवार रखकर पुलिस से बोला-दम है तो आगे बढ़ो
सीहोर/नसरुल्लागंज. एक अधेड़ ने बेटी की गर्दन पर तलवार रखकर करीब १० घंटे तक पुलिस को छकाया। पुलिस से बोला कि अगर हिम्मत है तो आगे बढ़ो। पुलिस के समझाने के बाद भी अल सुबह तक युवक नहीं माना तो पुलिस ने टिगर गैस के सैल से हमला कर अधेड़ को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार रात बुधवार रात करीब ८ बजे नसरुल्लागंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि देवराज बलाई तलवार लेकर हंगामा कर रहा है। पुलिस ने अधेड़ को समझाया तो सनकी अधेड़ ने १२ वर्षीय बेटी की गर्दन पर तलवार रखकर पुलिस से बोला- हिम्मत है तो आगे बढ़ो, यदि आगे बढ़े तो मैं इसकी गर्दन अलग कर दूंगा। पुलिस ने लाड़कुई चौकी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। अधेड़ देवराजकीटनाशक पीकर आत्म हत्या करने की कोशिश करने लगा। युवक की हरकत से पुलिस पीछे हट गई, लेकिन देवराज फिर भी नहीं माना और सुबह करीब ४.३० बजे घर में कैरोसिन डालकर आग लगा दी। पुलिस ने फायर ब्रिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया और टिगर गैस के सैल का उपयोग करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
फेंका मिर्ची पाउडर
देवराज ने पथराव कर पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका। दो पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है। पुलिस ने आरोपी पर ८.३० से सुबह ७ बजे तक काबू पा पाया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बताया जाता है कि अधेड़ देवराज गांजे का आदी है।
इनका कहना है
सनकी युवक ने पुलिस को करीब १० बजे परेशान किया। आरोप युवक खुद को या बेटी को नुकसान नहीं पहुंचा दे, इसलिए कार्रवाई संभलकर करनी पड़ी। नशे का आदी होने के कारण आरोपी की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जितेन्द्र पटेल, टीआई, नसरुल्लागंज
इधर, महाकाल दर्शन कर लौट रही कार पलटी, 6 लोग घायल
आष्टा . उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे युवाओं की कार का रास्ते में टायर फटने से पलट गई, इससे कार में सवार ६ युवक घायल हो गए। ३ युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया है।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार किला जमालपुरा भोपाल निवासी ६ युवक गुरुवार सुबह भोपाल से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय भोपाल-इंदौर हाइवे स्थित रूपेटा जोड़ पर टायर फटने से कार पलट गई, जिससे कार खाई में गई। दुर्घटना में सोनू (३२) पिता हरि सिंह, दीपू (२३) पिता ओंकार सिंह, बबलू (२९) पिता सुंदरलाल, आशीष (२९) पिता प्रेेम सिंह, दीपक (३१) पिता राम सिंह, गौरव (२८) पिता हरि सिंह घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल आष्टा लाया। इसमें तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर किया है। कार सवार सभी युवक एक ही परिवार के हैं।
Published on:
19 Oct 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
