
Sehore news
सीहोर। जिला मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नोटिस और फिर रिमांडर देने के बाद भी जिला
अस्पताल की तरफ से निजी नर्सिंग होम सिटी केयर का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।
सिटी केयर नर्सिग होम में 6 मई को प्रसव के बाद शिशु की मौत को लेकर हंगामा हुआ था।
शिशु की मौत की शिकायत सीएमएचओ डॉ. आरके गुप्ता पर पहुंची तो उन्होंने 13 मई को
सिविल सर्जन को नर्सिग होम का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए,
लेकिन सिविल सर्जन ने नर्सिग होम का निरीक्षण नहीं किया।
सिविल सर्जन के
निरीक्षण नहीं करने को लेकर 27 मई को फिर से सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को रिमांडर
भेजकर नर्सिग होम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। छह मई को नमक चौराहा निवासी
अरविंद साहू अपनी पत्नी विनीता को सुबह सिटी केयर नर्सिग होम में भर्ती कराया।
विनीता के अस्पताल में भर्ती होते समय तो डॉक्टरों ने सामान्य डिलेवरी होने की बात
कही, लेकिन बाद में ऑपरेशन की कहने लगे। परिजन ने ऑपरेशन से मना किया, तो नर्सिग
होम प्रबंधन ने विनीता को रेफर नहीं किया।
इसके बाद परिजन विनीता को एक
दूसरे अस्पताल में ले गए। दूसरे अस्पताल में डिलेवरी हो गई, लेकिन कुछ घंटे बाद
बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने परिजन को नवजात की मौत का कारण समय पर प्रसव नहीं
होना बताया। इस परिजनों ने नसिंüग होम में हंगामा कर सीएमएचओ से शिकायत की थी।
सीएमएचओ दो बार सिविल सर्जन डॉ. गिरीश जोशी को जांच के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक
जांच कर प्रतिवेदन नहीं सौंपा है।
सिटी केयर नर्सिग होम में हुई घटना के
कुछ दिन बाद मैंने जिला अस्पताल को नर्सिग होम की जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन
अभी तक जांच नहीं की गई है। जिला अस्पताल से पत्र का कोई जबाव भी नहीं आया है, जिसे
लेकर रिमांडर दिया है। आरके गुप्ता, सीएमएचओ सीहोर
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
