सलकनपुर देवी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने करीब 200 पुलिस जवान तैनात किए हैं। अपर कलेक्टर केदार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवदेश प्रताप सिंह मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या करीब 25 हजार थी, लेकिन रविवार को करीब 75 हजार श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए सलकनपुर पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे को लेकर रविवार को पुलिस बल में बढ़ोत्तरी की गई। यहां सुरक्षा की दृष्टि से बुदनी, नसरुल्लागंज, इछावर, डीएसपी और 250 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।