सीहोर

‘कोई कयास मत लगाना…मोहन यादव मुख्यमंत्री’, शिवराज सिंह ने भरे मंच से कहा- न दाएं न बाएं…

Shivraj Singh Chouhan: सीहोर में कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि इधर-उधर कोई कयास मत लगाना। मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री।

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
फोटो- शिवराज सिंह चौहान फेसबुक

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे। तभी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इधर-उधर कोई कयास मत लगाना। मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री। हम उनके साथ प्रदेश के विकास के खड़े हुए हैं। ये शिवराज का मार्ग है…सीधा। इसमें न दाएं न बाएं। पूरे देश में आप मुझे काम करते हुए देख रहे हैं। सीहोर के लिए दिन और रात एक ही कोशिश कर रहा हूं। क्षेत्र और किसानों की जिंदगी राज्य सरकार के साथ मिलकर बेहतर बनाएं।

जब तक सांस चलेगी…


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र की जनता की बेहतर सेवा, वह मेरा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है। जब तक सांस चलेगी। उस कर्तव्य को पूरा करना है। पर मीडिया के मित्रों ने कुछ अलग रूप दे दिया कि निकल गया, पता नहीं क्यों निकला है।

दिल्ली और देश में रहकर करता रहूंगा काम- शिवराज


कृषि मंत्री ने कहा कि मैं आज अपने जिले की धरती पर कहना चाहता हूं कि पार्टी जो काम देती है, मैं उसे भगवान की पूजा मानकर करता हूं। मैं इस समय हूं, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री। इस नाते में दिन रात देशभर में दौड़ रहा हूं। मप्र में जो बेहतर हो सका मैंने किया। अब केंद्र में सरकार ने जो काम दिया है, जब तक मेरी सांस चलेगी, उस काम को दिल्ली और देश में रहकर पूरा करता रहूंगा। और कोई सोच हो ही नहीं सकती।

Published on:
08 Jun 2025 05:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर