17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभ मुहूर्र्त में होगी महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना

धनतेरस की तरह दीपावली पर भी 12 से 14 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद

2 min read
Google source verification

image

Bharat pandey

Oct 29, 2016

Diwali 2016

Diwali 2016

सीहोर. दीपावली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस खास पर्व को यादगार बनाने की कवायद न सिर्फ ग्राहक, बल्कि वह व्यवसायी भी कर रहे हैं, जिनकी दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे हैं। जोरदार ग्राहकी के कारण व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। धनतेरस के बाद लोगों की नजर दीपावली पर टिकी है। त्योहार को किसी ने लाइटिंग से तो किसी ने फूल लगाकर ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका निकाला है। दीपावली को देखते हुए कई दुकानदारों द्वारा कई तरह के ऑफर दे रहे है। बात चाहे सराफा दुकानों की हो या फिर होजरी की। बर्तन की दुकान हो या फिर किराना की, हर जगह दीपावली के तैयारी की धूम मची है। खासकर इलेक्ट्रानिक सामान के व्यवसायी इस अनोखे अवसर को भुनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे। मोबाइल, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ एकत्रित होने लगी है। छोटी दीपावली जिसे रूप चौदस के अवसर पर बाजार की अधिकांश सड़कों पर जाम जैसे हालात दिखाई दिए। व्यापारिक क्षेत्रों की माने तो शाम सात बजे तक बाजार में 12 से 14 करोड़ रुपए का व्यवसाय हो चुका था।
सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स व वाहनों में बूम
शनिवार को भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। बैंक और शासकीय कार्यालय खुले होने से कई विभागों के कर्मचारियों को शनिवार को भी वेतन भुगतान किया गया। विशेषकर सर्राफा, कपड़ा और वाहनों में दिनभर पूछपरख देखी गई। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार रूप चौदस का बाजार 14 करोड़ के स्तर से ऊपर पहुंच गया।
रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाने पर लगा प्रतिबंध
उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनिकारक पटाखों के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के उपयोग और उसके डिस्पोजल के संबंध में प्रदूषण बोर्ड द्वारा भी गाइडलाइन जारी की है।
वाहनों को बाजार के बाहर रोका
शनिवार को भी बाजार में दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। इधर दो पहिया वाहनों को रोकने के बाद भी बाजार की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी दिखाई दी। अमर टाकीज मार्ग, कोतवाली चौराहा-मैन रोड़ मार्ग व लीसा टाकीज की ओर से आने वाले मार्ग को बैरिकेटस लगाकर बंद कर दिया गया था।
दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त प्रदोष काल शाम 6:27 मिनिट से 8 :09 बजे तक, प्रदोष काल-5:33 से 8 :09 बजे तक, वृषभ काल-6 :27 से 8 :22 बजे तक, मुहूर्त महानिषीता काल -11:38 से 0:30 बजे तक
चौघडिय़ा पूजन का मुहूर्त सुबह (लाभ, अर्मत)-7:58 से 12:5 तक, दोपहर (शुभ)- 01:27 से 02:49 बजेतक , शाम (शुभ, अमृत, चर) 05:33 से 10:27 बजे तक

ये भी पढ़ें

image