सीहोर. दीपावली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस खास पर्व को यादगार बनाने की कवायद न सिर्फ ग्राहक, बल्कि वह व्यवसायी भी कर रहे हैं, जिनकी दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे हैं। जोरदार ग्राहकी के कारण व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। धनतेरस के बाद लोगों की नजर दीपावली पर टिकी है। त्योहार को किसी ने लाइटिंग से तो किसी ने फूल लगाकर ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका निकाला है। दीपावली को देखते हुए कई दुकानदारों द्वारा कई तरह के ऑफर दे रहे है। बात चाहे सराफा दुकानों की हो या फिर होजरी की। बर्तन की दुकान हो या फिर किराना की, हर जगह दीपावली के तैयारी की धूम मची है। खासकर इलेक्ट्रानिक सामान के व्यवसायी इस अनोखे अवसर को भुनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे। मोबाइल, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ एकत्रित होने लगी है। छोटी दीपावली जिसे रूप चौदस के अवसर पर बाजार की अधिकांश सड़कों पर जाम जैसे हालात दिखाई दिए। व्यापारिक क्षेत्रों की माने तो शाम सात बजे तक बाजार में 12 से 14 करोड़ रुपए का व्यवसाय हो चुका था।