23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्मेदार अफसरों के नहीं पहुंचने पर गुस्साए किसानों ने लगाया जाम-देखे वीडियो

दो घंटे चला चक्काजाम, तहसीलदार, एसडीएम के आश्वासन पर चक्काजाम से हटे किसान

2 min read
Google source verification
farmer commit suicide, farmer suicide in raipur

Kissan Suicide Case, Sehore Farmer Committed Suicide, mp farmer suicide cases, latest sehore news in hindi

सीहोर। सीहोर-भोपाल बासपास रोड ढाबला केलबाडी पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री के गृहजिले में कर्ज से परेशान ढावला केलवाड़ी के 30 वर्षीय किसान बने सिंह ने रविवार की सुबह अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना के बाद भी जिम्मेदारों के नहीं पहुंचने गुस्साए किसान सड़क पर आ गए और चक्काजाम शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक किसान बनेसिंह पर पांच लाख से अधिक का कर्ज था। इससे वह तनाव में आ गया था और अपने ही खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की आत्महत्या करने के बाद ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन मौके पर किसी भी अधिकारी के नपहीं पहुंचने पर गुस्साए किसानों ने बिलकिसगंज मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करीब दो घंटे से अधिक समय तक चला। इसके बाद जिम्मेदार अधिकार मौके पर पहुंचे। सरपंच प्रेम सिंह मेवाड़ा सहित किसानों के अनुसार मृतक किसान के दो छोटे बच्चे हैं और घर में कमाने वाला कोई नहीं है। किसान मृतक के परिवार को दस लाख रूपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार संतोष मुदगल, थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने गुस्साए किसानों को मृतक परिवार को हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान चक्काजाम से हटे।

पांच लाख रुपए का कर्ज था मृतक किसान पर

मृतक बने सिंह के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि मृतक किसान पर करीब पांच लाख रुपए का कर्ज था। इसके साथ ही इस साल भी सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। मृतक पर करीब पांच लाख रूपए का कर्ज था। इसके कारण पूरा परिवार आर्थिक रूप से संकट में था और कर्जे के दलदल में फंसा हुआ था।

मृतक के घर रो-रोकर बुरा हाल

मृतक किसान के घर रो-रोकर बुरा हाल है। किसान के दो बच्चे हैं। एक सात साल का प्रशांत और एक पांच साल की प्रियांशी है। किसान के इस तरह से आत्महत्या कर लेने से पूरा गांव सदमे में हैं।