15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा मवेशियों से किसान, जनता परेशान

हाइवे पर बैठ दुर्घटना को दे रहे बढ़ावा, किसानों की फसल कर रहे तबाह

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Anil Kumar

Dec 14, 2019

आवारा मवेशी

आवारा मवेशी

इछावर/फांगिया.
जिले में आवारा मवेशी इस समय किसान और आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। यह मवेशी सड़क पर बैठ जहां दुर्घटनों को बढ़ावा दे रहे हैं तो खेतों में पहुंचकर फसल को तबाह कर रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने लोग लगातार अफसरों को शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इसके बावजूद उनकी सुनवाई होने का नाम नहीें ले रही है। इसमें सबसे बेकार स्थिति इछावर ब्लॉक के कई गांवों में बनी हुई है। जहां इनके कारण किसानों की नींद उड़ गई है।


इछावर विकासखंड के फांगिया, ब्रिजिशनगर, बोरदी रोड, गुराड़ी, डाबरी, नादान सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में आवारा मवेशी पिछले कई समय से आमजन के लिए दिक्कत का कारण बने हुए हैं। यह मवेशी झुंड के रूप में आते हैं और कहीं सड़क पर बैठ जाते हैं तो कहीं पूरे खेत में खड़ी फसल में चले जाते हैं। इन मवेशियों के सड़क पर बैठे होने से आवाजाही ठप होती है। मजबूरन कई बार लोगों को इनको अलग करना पड़ता है, तब कहीं जाकर वाहन आगे बढ़ पाते हैं। कई बार इनके कारण हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि भोपाल इंदौर फोरलेन हाइवे पर मेहतवाड़ा दौलतपुर घाटी से फंदा टोल टैक्स के बीच कई जगह पर सड़क पर आवारा मवेशी बैठे हुए देखे जा सकते हैं। जिनसे टकराने के कारण आए दिन कोई अस्पताल का मुंह देख रहा है तो किसी की मौत हो रही है।

फसल को कर रहे तबाह
किसानों ने बताया कि दिनभर इन आवारा मवेशियों की निगरानी करना पड़ती है। रात को घर आते ही यह खेत में पहुंच रहे हैं। जिससे सुबह होने तक पूरी खेत की फसल को नष्ट कर चले जाते हैं। कई बार तो आवारा मवेशियों के झुंड दिन में भी आकर फसल को नुृकसान पहुंचाते हैं। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें इन आवारा मवेशियों से निजात दिलाने की बात कहीं गई है। इसके बावजूद अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है।