24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी : हथियारों से लैस पहुंचे उपभोक्ता के घर, अपहरण की कोशिश की, दहशत में परिवार, VIDEO

आरोप है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने यहां न सिर्फ उपभोक्ता और उसके परिवार के साथ मारपीट की, बल्कि उपभोक्ता का अपहरण करने तक का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
finance company marpeet

फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी : हथियारों से लैस पहुंचे उपभोक्ता के घर, अपहरण की कोशिश की, दहशत में परिवार, VIDEO

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के इछावर का है, जहां हथियारों से लैस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ता के घर पहुंच गए। आरोप है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने यहां न सिर्फ उपभोक्ता और उसके परिवार के साथ मारपीट की, बल्कि उपभोक्ता का अपहरण करने तक का प्रयास किया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।


बताया जा रहा है कि, उपभोक्ता द्वारा लोन की किस्त जमा न कर पाने की वजह से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसके घर हथियार लेकर पहुंच गए थे। यहां कर्मचारियों ने पहले तो उपभोक्ता के परिवार के साथ जमकर गाली गलौज की, जिसका विरोध करने पर उपभोक्ता और उसके परिवार के सदस्यों को पीटा भी। यही नहीं, कंपनी के कर्मचारियों ने उपभोक्ता का अपहरण करने तक का प्रयास किया। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने हथियारों के दबाव में उपभोक्ता की पत्नी को जान से मारने की धमकी तक दी है।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर पुलिस जवान और शख्स के बीच दनादन, जमकर वायरल हो रहा वीडियो


सामने आया घटना का CCTV

फाइनेंस कंपनी के उपभोक्ता पीड़ित राकेश का कहना है कि, वो दिवाड़िया स्थित दुकान पर था। इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बंदूक-कट्टे लेकर वहां पहुंच गए और उसके साथ मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि, अगर आसपास के ग्रामीण न बचाते तो वो उसका अपहरण करके ले जा रहे थे। राकेश ने बताया कि, उसकी पारिवारिक स्थिति बेहद खराब चल रही है। यही कारण है कि, वो लोन की किश्त समय पर जमा नहीं कर सका। पीड़ित ने कहा कि, मेरी जान को खतरा है। कंपनी के कर्मचारियों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है। फिलहाल, मामले को लेकर पीड़ित ने इछावर थाने के साथ साथ एसपी मयंक अवस्थी को भी आवेदन दिया है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।