
जुआ
सीहोर.
सटोरियों और जुआरियों को पकडऩे पुलिस के चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को हार जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से नकदी रुपए और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे शाहगंज निवासी इसरार पिता जुम्मन, विकास पिता नारायण, रामगोपाल पिता मुन्ना गौर, रामस्वरूप पिता तुलसीराम व रईस पिता नसीर को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 रुपए जब्त किए हैं। इसी तरह से श्यामपुर पुलिस ने श्यामपुर निवासी सियाराम पिता भागीरथ पटीदार, कमल पिता घासीराम, ताजिर पिता अख्तर कुरैशी को पकड़कर 1500 रुपए बरामद किए। इसी तरह से आष्टा पुलिस ने मेवाड़ा कॉलोनी आष्टा निवासी अनिल पिता पप्पू मेवाड़ा को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
जांच के लिए आज महिला की हड्डियों को भेजा जाएगा भोपाल
रेहटी.तीन दिन पहले बोरदा के जंगल में मिली महिला की हड्डियों की गुरुवार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने जांच की। वहीं अब इन हड्डियों को भोपाल गांधी मेडिकल भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मंगलवार को पुलिस ने जंगल से अज्ञात महिला के कंकाल को जब्त किया था। जिसकी शिनाख्त शायरबाई के रूप में हुई थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। पुलिस तीसरे दिन भी महिला की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं लगा पाई है।
Published on:
07 Feb 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
