18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादियों के चलते बाजार हुआ गुलजार

कपड़ा, सराफा, किराना दुकानों से जमकर कर रहे खरीदी, भीड़ बढ़ते ही...

2 min read
Google source verification
market

Sehore. Women shopping in the shop in the market.

सीहोर. शादियों का सीजन शुरू होते ही सूना पड़ा बाजारा वापस गुलजार हो गया है।शहर के बाजार में इस समय सराफा से लेकर कपड़ा, किराना दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती है।

भीड़ बढ़ते ही तैयारी की पोल खुल गई है। अव्यवस्थित सड़क पर खड़े वाहनों की जिद में आने से लोगों को परेशानी भोगना पड़ रही है।सोमवार को हाल यह थे कि मुख्य बाजार से निकलना मुश्किल हो रहा था।

अप्रेल महीने में सबसे ज्यादा शादी के मुहूर्त और कई जगह विवाह सम्मेलन आयोजित होने हैं। अखातीज भी इसी महीने की १८ तारीख को है। ऐसे में जिनके घर शादियां होनी है वह खरीददारी में जुट गए हैं।

शहर के मुख्य बाजार में पिछले कुछ दिन से खरीदी करने आने वालों की तादात में तेजी से इजाफा हुआ है।लोग जरूरत के मुताबिक सामान की खरीददारी करने में लगे हुए हैं।इधर ग्राहकी बढ़ते ही पिछले कुछ दिनों से मुरझाए व्यापारियों के चेहरे वापस खिल उठे हैं।

उनका मानना हैकि पिछले दिनों की भरपाई यह सीजन कर देगा। हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के बाद बाजार में अब उछाल आया है। सराफा बाजार से लेकर कपड़ा दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। व्यापारियों की माने तो आगामी अप्रैल के पूरे महीने यही स्थिति रहने वाली है।

अखातीज करीब आने पर ग्राहकी और बढ़ेगी।लोग भी जरूरत के अनुसार सामान खरीदने में जुटे हैं।एक अनुमान के मुताबिक शहर में सभी को मिलाकर लाखों रुपए का कारोबार हो रहा है।

आड़े-तेड़े वाहन फैला रहे अव्यस्था
मुख्य मार्ग पर पार्किंग के अभाव में हर कहीं सड़क पर खड़े छोटे, बड़े आड़े तेड़े वाहन व्यवस्था बिगाडऩे में लगे हैं।इनसे अव्यस्था फैलने के बाद जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं।

इसकी गिरफ्त में आने से राहगीरों को दिक्कत भोगना पड़ रही है। यह स्थिति हर बार निर्मित होती है, लेकिन इसका स्थाई हल नहीं निकल सका है। खामियाजा जनता को आए दिन भुगतना पड़ रहा है।

शादियों का सीजन शुरू होने के बाद बाजार में थोड़ा उठाव आया है। इससे अच्छे व्यापारी की उम्मीद है।

-दिनेश चावला, कपड़ा व्यापारी


अभी तक ग्राहकी कम होने से बाजार का माहौल ठंडा था। अब जरूर तेजी आई है।देखते हैं कितने दिन तक रहती है।

-माधोप्रसाद, किराना व्यापारी


इस सीजन से अच्छे कारोबार की उम्मीद है।सराफा बाजार में शादियों के सीजन में ही उठाव आता है।

- गोविंद सोनी, सराफा व्यापारी


हमारी तरफ से व्यवस्था बनाने पूरा प्रयास किया जा रहा है। बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया है।

- ब्रजमोहन धाकड़, यातायात प्रभारी सीहोर