16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday: बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित

Holiday: मध्यप्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैँ। सीहोर में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। जिस वजह से सीहोर कलेक्टर ने 3 अगस्त को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
sehore collector

sehore collector

Holiday: मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी। जिस वजह से पूरा एमपी पानी-पानी हो गया है। प्रदेश के बैतूल, नर्मदापुरम, धार, रीवा, उमरिया, गुना, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला और सीहोर में भारी बारिश हुई है। जिसको देखते हुए सीहोर कलेक्टर ने सभी स्कूलों की शनिवार यानी 3 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है।


कलेक्टर ने की स्कूलों की छुट्टी घोषित


सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ियों के लिए 03 अगस्त को अवकाश घोषित किए हैं। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने 03 अगस्त 2024 को जिले के सभी शासकीय,अशासकीय, सीबीएसआई तथा केंद्रीय विद्यालयों, प्ले स्कूलों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा आंगनबाड़ियों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा कलेक्टर ने डीईओ और डीपीसी को निर्देश दिए हैं कि स्कूल को जर्जर भवनों में नहीं लगाएं। यदि भवन जर्जर है या सुरक्षा की नजर से उपयुक्त नहीं है तो अन्य भवन में स्कूल शिफ्ट कर दिया जाए।