
सीहोर. आप बेरोजगार हैं और राशन की दुकान खोलना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए बहुत अच्छा है, सरकार ने प्रदेश में ऐसे स्थानों पर जहां राशन की दुकानें नहीं हैं और वहां जरूरत है। ऐसे स्थानों पर राशन की दुकानें खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके तहत जहां राशन की दुकानें नहीं हैं। वहां की सूची एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज की गई है, आप वहां से चेक कर अपने जिले या पंचायत में राशन की दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है।
महिलाओं को प्राथमिकता, वेबसाइट से करें आवेदन
इसी के तहत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में भी राशन की दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत जिले के आष्टा अनुभाग के तहत ऐसी पंचायत जिसमें उचित मूल्य दुकान नहीं हंै, वहां उचित मूल्य की दुकानें खोली जाना हैं। उनकी सूची शासन द्वारा एम राशन मित्र पोर्टल पर जारी की गई है, यथा संभव एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को आवंटित की जाएंगी। ऐसी उचित मूल्य दुकानों की विक्रेता भी महिला ही होंगी। इसके लिए उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेवसाइट पोर्टल पर भी जारी किया गया है।
जानिये क्या है महत्वपूर्ण बात
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनन्द सिंह रजावत ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली सोसायटी को आवेदन की तारीख से कम से कम एक वर्ष पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है।
Published on:
11 Mar 2023 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
