
कार्रवाई
सीहोर. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान बदलने की कही गई बात पर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान पर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग उठने लगी है। इसे लेकर सीहोर और नसरुल्लागंज में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कार्रवाई की बात कही है।
सीहोर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली। बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एक गीत के माध्यम से होशंगाबाद जिले की सेमरी में कथावाचक ने भरे कथा पंडाल में भारतीय संविधान को बदलने की बात एक गीत के माध्यम से की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बसपा ने कहा कि धर्म की आड़ में कथावाचक भोली भाली जनता को भारतीय संविधान के प्रति गुमराह कर रहे हैं। संविधान बदलने जैसी बातों से एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि पंडित मिश्रा पर कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च कदम उठाने मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर हरिओम,कमलेश जांगड़े,धर्मेंद्र वनेरिया,पूनमचंद्र मौर्य,सानिद,योगेश अहिरवार,देवनारायण हैं।
थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
नसरुल्लागंज में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें पंडित मिश्रा पर प्रकरण दर्ज करने का जिक्र किया है। ज्ञापन में बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में भारतीय संविधान को बदलने का प्रवचन के माध्यम से आमजन को समझाया है। यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की परिधि में आता है। ज्ञापन देने वालों में विष्णु पाटिल,दिनेश बकोरिया,नितेश पेठारी,संजय कांचले,राजेश धनबारे,रावण उईके,जीवनसिंह पेठारी,जेपी मेहरा,श्रीराम बारेला,अशोक धावरे,ऋतिक थे।
Published on:
11 May 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
