10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण पर हुआ अवैध कब्जा, रामभक्तों ने हटाने उठाया बीड़ा जाने क्या है मामला

71 फीट लंबा जलता है रावण

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Anil Kumar

Sep 20, 2022

रावण दहन

रावण दहन

अनिल मालवीय, सीहोर. आष्टा शहर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी यानी दशहरा पर्व पूरे उत्साह से मनाया जाता है। विजय दशमी उत्सव समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन जिस जगह थाने के सामने दशहरा मैदान पर रावण दहन होगा वहां की समस्या अब तक दूर नहीं हुई है। मैदान पर निकासी के अभाव में कई जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है तो कही कीचड़ फैला है। यही नहीं परिसर में अवैध अतिक्रमण भी हो गया है, जिससे रावण दहन के दिन देखने आने वाले लोगों को और समिति सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर हिन्दू उत्सव समिति ने सोमवार को एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें जल्द ही समस्या दूर करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार आष्टा में सबसे बड़ा रावण दहन थाने के सामने ही होता है। इस बार भी दशहरे के दिन 71 फीट लंबे रावण को जलाया जाएगा। विजय दशमी उत्सव समिति इसकी तैयारी में जुट गई है और 24 सितंबर से रावण को बनाने का कार्य भी शुरू होगा, लेकिन जिस मैदान पर रावण दहन होगा उसकी समस्या दूर नहीं हो सकी है। दशहरा मैदान का परिसर समतल नहीं होने के साथ ही कई जगह गड्ढे हो गए हैं, उनमें निकासी के अभाव में बारिश का पानी भरा हुआ है तो कही कीचड़ फैला हुआ है। यही नहीं कई जगह अवैध अतिक्रमण भी हो गया है। जिससे समिति के सामने समस्या खड़ी हो गई है।

आएगी काफी दिक्कत
हिन्दू उत्सव समिति ने इसे लेकर प्रशासन को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। हिउस अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट ने बताया कि हिन्दू धर्म का नवरात्र पर्व सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। जिस दशहरा मैदान पर रावण दहन होगा वहां पानी भरा होने के साथ ही अन्य समस्या है, जिससे मैदान की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है। यह स्थिति तब है जब दशहरे के दिन करीब 8 से 10 हजार लोग रावण दहन को देखनेे के लिए आएंगे, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए मैदान को ठीक कर उस पर मुरम आदि डलना चाहिए, जिससे कि किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं हो।