
Indore Bhopal Highway road accident
सीहोर। इंदौर-भोपाल राजमार्ग मौत का मार्ग बनता जा रहा है। गुरुवार को हाईवे पर दौड़ती तेज रफ्तार कार तीन युवाओं की मौत का कारण बन गई। 130 किमी की रफ्तार में दौड़ रही कार ओवरटेक के चक्कर में तीन बार कुलाटी खाते हुए एक पेड़ से जा टकराई।इंदौर-भोपाल राजमार्ग स्थित राहत वाली बात यह कही जा सकती है कि कार में एयर बैग होने के कारण आगे की सीट पर बैठे ड्राइवर और एक अन्य युवा की जान बच गई। पांचों दोस्त इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर स्थित हाईवे ट्रीट पर पिकनिक मनाने के लिए निकले थे।
गुरूवार सुबह दु:खद खबर लेकर आई। जब जिला मुख्यालय से १२ किमी दूर इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित खोखरी जोड़ के पास एक शिफ्ट कार एमपी 04 सीक्यू 9645 अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खाने के बाद पेड़ से टकराई। सुबह ७.२० बजे हुए हादसे के बाद कार में सवार युवा बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पहुंचीं डायल-100 और पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कार से फंसे हुए युवाओं को निकाला गया।
हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन युवाओं की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मंडी थाना प्रभारी प्रदीप गुर्जर ने बताया कि हादसे में कोलार भोपाल निवासी कुनाल पिता प्रमोद अग्रवाल (23), यश पिता कमल अरोरा (17), हर्ष पिता राजेश अरोरा (18) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार्तिक पिता मृत्ंयुजय बसानिया (26) तथा कुशाग्र पिता प्रमोद अग्रवाल (18) कोलार घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया।
मृतकों में यश अरोरा सीहोर का भांजा है कमल अरोरा कोतवाली चौराहा निवासी बाहवलपुर समाज के सदस्य जगदीश पाहूजा का दमाद है। मछली बाजार में जगदीश मंगलदास किराना व्यापारी जगदीश पाहूजा और अन्य रिश्तेदारों को जब यश की मौत की खबर मिली तो यहां भी शोक का वातावरण निर्मित हो गया सीहोर से उनके कई रिश्तेदार अंतिम यात्रा में शामिल हुए दोनों चेचरे भाई यश और हर्ष की अर्थी एक साथ उठी तो लोगों की आंखे नम हो गई।
एयर बैग से बची आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों की जान
कार कार्तिक चल रहा चला रहा था और उसके साथ आगे की सीट पर कुशाग्र बैठा था। कार पलटने के साथ ही एयर बैग के फूलने से आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों की जान बच गई, जबकि पीछे की सीट पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के शव पन्नियों में भरकर निकाले गए। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
हाईवे ट्रीट डोडी के लिए निकले थे पांच युवक
बुधवार को मैच में श्रीलंका से भारत के जीतने का जश्न मनाने कोलार निवासी पांचों युवक गुरुवार सुबह छह बजे घर से पिकनिक मनाने इंदौर-भोपाल राजमार्ग स्थित हाईवे ट्रीट डोडी के लिए निकले थे। कार कोलार निवासी कार्तिक बसानिया चला रहा था, जो गुडगांव में प्राइवेट जॉब करता है और एक दिन पहले ही लौटा था। पांचों पिकनिक मनाने गुरूवार सुबह घर से निकले थे।
सगे भाइयों में से एक ही बचा
कार में सवार पांचों दोस्तों में दो सगे भाई कुनाल और कुशाग्र तथा दो चचेरे भाई यश और हर्ष बैठे हुए थे। यश, कुशाग्र कक्षा १२ की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा हर्ष पिता के साथ फोटो ग्राफी की दुकान पर काम करता था। हादसे में दोनों चचेरे भाई यश और हर्ष की मौत हो गई। वहीं सगे भाइ्र्र कुनाल और कुशाग्र में से कुनाल की मौत हो गई। गुरुवार सबुह इंदौर-भोपाल हाईवे से निकल रहे केबीनेट मंत्री पारस जैन ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायलों की मदद के लिए घटना स्थल पर ही रूके।
Published on:
15 Dec 2017 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
