18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पगारिया घाटी पर भीषण हादसा। इधर हाईवे पर ही हुए दूसरे हादसे में कोठरी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

2 min read
Google source verification

image

Bharat pandey

Nov 24, 2016

sehore road accident

sehore road accident

सीहोर/आष्टा। इंदौर-भोपाल हाईवे पर गुरुवार सुबह आष्टा के पास ट्रक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और बहू शामिल हैं। पगारिया घाटी पर हुआ हादसा इतना विभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों घायलों को गंभीर हालत में आष्टा के सिविल अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।
आष्टा पुलिस के मुताबिक अशोका रतन कालोनी गांव मोट जिला रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी प्रकाश कानूनगो पिता विश्लेवर 62 वर्ष अपनी पत्नी माया, पुत्र अभिषेक 33 वर्ष पुत्रवधु सुरभि पत्नी अभिषेक 30 वर्ष तथा अक्षत खंडेलवाल पिता सौरभ खंडेलवाल 13 वर्ष के साथ कार सीजे सीजे 04 केएस 7290 से इंदौर जा रहे थे।गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब उनकी कार अभी आष्टा से छह किमी आगे इंदौर की तरफ निकली थी। इसी दौरान इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पगारिया घाटी और मार्डन डेरी के बीच उनकी कार एक खड़े ट्रक एमपी 09 केडी 2004 से जा टकराई। ट्रक और कार के बीच भिड़ंत इतनी वीभत्स थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार दूर जा फिंकाई। अचानक हुए इस हादसे से हाहाकार की स्थिति बन गईऔर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी प्रकाश कानूनगो, माया कानूनगो और उनकी बहु सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार डाक्टर अभिषेक और अक्षत गंभीर रूप से कार में फंसकर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस, डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंचीं। इसके बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।गंभीर रूप से घायल दोनों घायलों की हालत नाजुक बताईगईहै।
इंदौर के अस्पताल में डेंटिस्ट हंै घायल
कार हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिषेक कानूनगो इंदौर के साईं जानकी हॉस्पिटल में डेंटिस्ट के रूप में कार्यरत बताए गए हैं। घायल के इंदौर में पदस्थ होने पर दोनों घायलों को उपचार के लिए आष्टा अस्पताल से इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार परिवार के सभी लोग सतना से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद इंदौर लौट रहे थे।
लापवाह ट्रक चालक ने ले ली युवक की जान
इधर बुधवार-गुरुवार की रात एक ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ग्राम कोठरी के पास एक बाइक को कुचल दिया। इंदौर-भोपाल हाईवे पर रात एक बजे के करीब लापरवाह ट्रक जीएच 12-ए-6882 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार मेवाड़ा कालोनी आष्टा निवासी संतोष पिता जयराम प्रजापति 30 साल को टक्कर मार दी।घटना के समय बाइक सवार अमलाहा से कोठरी तरफ आ रहा था। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

ये भी पढ़ें

image