आष्टा पुलिस के मुताबिक अशोका रतन कालोनी गांव मोट जिला रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी प्रकाश कानूनगो पिता विश्लेवर 62 वर्ष अपनी पत्नी माया, पुत्र अभिषेक 33 वर्ष पुत्रवधु सुरभि पत्नी अभिषेक 30 वर्ष तथा अक्षत खंडेलवाल पिता सौरभ खंडेलवाल 13 वर्ष के साथ कार सीजे सीजे 04 केएस 7290 से इंदौर जा रहे थे।गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब उनकी कार अभी आष्टा से छह किमी आगे इंदौर की तरफ निकली थी। इसी दौरान इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पगारिया घाटी और मार्डन डेरी के बीच उनकी कार एक खड़े ट्रक एमपी 09 केडी 2004 से जा टकराई। ट्रक और कार के बीच भिड़ंत इतनी वीभत्स थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार दूर जा फिंकाई। अचानक हुए इस हादसे से हाहाकार की स्थिति बन गईऔर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी प्रकाश कानूनगो, माया कानूनगो और उनकी बहु सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार डाक्टर अभिषेक और अक्षत गंभीर रूप से कार में फंसकर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस, डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंचीं। इसके बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।गंभीर रूप से घायल दोनों घायलों की हालत नाजुक बताईगईहै।