
इंदौर-भोपाल सड़क हादसा: 4 दिन बाद नदी के किनारे मिला तनिष्का का शव
सीहोर। सड़क हादसे के Indore-Bhopal road accident बाद नाले में लापता हुई तनिष्का पिल्लई का शव 4 दिन बाद tanishka body found after 4 days नज़ीराबाद के पीपाखेड़ी गांव के पास पार्वती नदी के किनारे मिला। पुलिस ने शव के पहचान के लिए तनिष्का तलरेजा पिल्लई के परिजनों को बुलाया है। तनिष्का तलरेजा पिल्लई भोपाल मेें पति के साथ नेक्सा में काम करता थी। तनिष्का ने तीन महीने पहले टाटा मोटर्स को अलविदा कहकर नेक्सा में काम शुरू किया था। राहुल पिल्लई और तनिष्का की शादी पांच साल पहले हुई थी। तनिष्का तलरेजा पिल्लई की एक तीन साल की बेटी है।
ये है मामला
9 सितंब की सुबह राजधानी से ट्रेनिंग लेने इंदौर जा रहे एक ऑटोमोबाइल automobile firm फर्म के कर्मचारियों employees की कार सीहोर के जताखेड़ा गांव के पास पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरी थी। कार में महिला सहित पांच लोग सवार थे। चार के 4 death शव बरामद हो गया था। महिला कर्मचारी लापता थी। उसकी तलाश में सीहोर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक लगी रही थी। लेकिन कही कुछ पता नहीं चला था।
पीछे चल रही कार का एक्सीडेंट हो गया
कंपनी की ओर से दो गाडिय़ों से दस कर्मचारी भेजे गए थे। एक गाड़ी आगे थी, जबकि हादसे का शिकार हुई गाड़ी 10 किमी पीछे थी। आगे निकली कार में सवार कर्मचारियों को इंदौर पहुंचने पर पता चला कि पीछे चल रही कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में मरने वाले फरहान खान और मो. नसीम ने तीन महीने पहले ही कंपनी ज्वाइन की थी।
चार-चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत
इंदौर में वर्कशॉप सुबह 8 बजे शुरू होनी थी, जिसके लिए सभी पांच बजे के करीब 9 सितबंर को भोपाल से निकले थे। सीहोर में मंडी थाना क्षेत्र के जताखेड़ा पुलिया के पांच हादसा हुआ और चार की मौत हो गई थी, जब कि तनिष्का तलरेजा पिल्लई लापता थी। प्रशासन की तरफ मृतकों के परिजन को चार-चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Published on:
12 Sept 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
