
बड़ी खबर: पानी के तेज बहाव में बह गई जीप, फिर मचा कोहराम
सीहोर/आष्टा। आष्टा-मुगली रोड पर पपनास नदी रपटे पर एक जीप पानी के तेज बहाव में बह गई। जीप में पांच लोग सवार थे। जीप को पानी में बहता देख जागरूक लोगों ने वाहन में सवार दो लोगों को तत्परता के साथ बचा लिया, लेकिन तीन लोगों का देर रात तक कोई पता नहीं लग सका। लापताओं में एक ग्रामीण सहित आठ से दस साल के दो मासूम शामिल हैं।
जोरदार बारिश ने मंगलवार को आष्टा क्षेत्र को तरबतर कर दिया। जोरदार बारिश के चलते पपनास नदी लबालब हो गई। पपनास का पानी आष्टा मुगली रोड पर चार से पांच फीट तक ऊपर बह रहा था। इसी दौरान मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब एक जीप में सवार मुगली निवासी पांच लोगों ने रपटे पर पानी होने के बाद भी वाहन को निकालने का प्रयास किया। बताया जाता है कि रपटे से पानी उतरने का इंतजार कर रहे लोगों ने जीप सवार लोगों को रुकने की भी समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने।
इसके चलते लोगों की आंखों के सामने जीप रपटे से तेज बहाव में बह गई। जागरूक लोगों ने इस दौरान तत्परता दिखाते हुए जीप में सवार ग्रामीण सजन सिंह ठाकुर और मान सिंह मालवीय को बचा लिया। बताया जाता है कि जीप में सवार मनोहर सिंह और आठ से दस साल उम्र एक बालक और एक बालिका का रात तक कुछ पता नहीं लग सका था। रात के समय अंधेरा होने के कारण लापता लोगों को तलाश में परेशानी आ रही है। बताया जाता है कि जीप में सवार मान सिंह को छोड़कर चार लोग एक ही परिवार के थे।
एडीएम ने संभाला मौके पर मोर्चा
सूचना पर एडीएम वीके चतुर्वेदी, एसडीएम आरआर पांडे, तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम, एसडीओपी जीपी अग्रवाल, टीआई विजेन्द्र मस्कोले सहित पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान लापता तीनों लोगों की सर्चिंग कराई जा रही है। इस संबंध में एडीएम वीके चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना पर रेस्क्यू आपॅरेशन की टीम पहुंच गई है, लेकिन अंधेरा होने के कारण लापताओं का सुराग नहीं लग पा रहा है।
Published on:
11 Jul 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
