
सीहोर। नगर के दशहरा मैदान रोड स्थित त्रिलोक चंद ज्वेलर्स की दुकान पर गुरुवार दोपहर के समय आए तीन ठगों ने हाथ साफ कर करीब एक लाख रुपए के आभूषण गायब कर दिए। बताया जाता है कि आरोपी दुकान पर ग्राहक बनकर आए थे और देखते ही देखते सोने-चांदी के आभूषणों की थैली लेकर रफूचक्कर हो गए। दुकान मालिक जब तक समझ पाया तब तक चोर शाहगंज चौराहे से आगे निकल गए थे। जिसकी शिकायत दुकान मालिक त्रिलोक चंद सोनी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक पर सबार होकर आए थे आरोपी
त्रिलोक चंद सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दो लोग दुकान पर सोने की झुमकी लेने आए थे। तभी उनका एक साथी सड़क पर बाइक लेकर खड़़ा हुआ था। दुकान मालिक ने जैसे ही सोने के आभूषणें की थैली दिखाई आरापी थैली लेकर सड़क की ओर भागे जहां उनका बाइक लेकर इंतजार कर रहा तीसरा साथी खड़ा हुआ था। सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर होशंगाबाद रोड की ओर भाग निकले।
इनका कहना है
त्रिलोक चन्द्र ज्वेलर्स की ओर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- सीएस राठौर, थाना प्रभारी शाहगंज
लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को किया निलंबित
इधर, कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापनवाही बरतने पर खनिज शाखा में कार्यरत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इनका निलंबन मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (2) एवं (3) के प्रावधानों के विपरीत होकर उत्खनन, परिवहन की नस्तियों का संधारण/संचालन ठीक प्रकार से ना करने, खनिज अधिकारी की सील को सुरक्षित नहीं रख पाने एवं कर्तव्यों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं करने के कारण किया गया है।
जिन कर्मचारियों का निलंबन किया गया है, उनमें रंजना पारासर सहायक ग्रेड 3, सुनील यादव सहायक ग्रेड 3 एवं प्रकाश भृत्य (सभी कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा) शामिल है। निलंबन के दौरान रंजना पारासर मुख्यालय आफिस सुपरिटेण्डेंट, सुनील यादव मुख्यालय स्थापना शाखा और प्रकाश भ्रत्य तहसील कार्यालय में अटैच रहेगें। निलंबन आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिये गये हैं।
Published on:
19 Jan 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
