
कोलार डैम से आज छोड़ा जाएगा आठ क्यूमेक पानी
सीहोर/नसरुल्लागंज. कोलार डैम से सोमवार को नहर में आठ क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा। एक दिन बाद पानी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। मंगलवार को डैम से १२ क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा। एक क्यूमेक का मतलब एक हजार लीटर प्रति सेकंड होता है।
पानी नसरुल्लागंज, रेहटी तक तो रात १२ से २ बजे के बीच पहुंच जाएगा, लेकिन टेल एरिया तक दूसरे दिन पहुंच सकेगा। पहले दिन कम पानी छोडऩे के पीछे अफसरों ने तर्क दिया है कि शुरूआत में पानी गंदा होता है, किसान उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए कम पानी छोड़ा जाएगा और दूसरे दिन से पर्याप्त १२ क्यूमेक पानी नहर में छोड़ा जाएगा। इस बार नहर करीब २८ दिन चलेगी।
मुख्य नहर और उसकी सहायक नहरों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की होती है। जल संसाधन विभाग मुख्य नहर की सफाई तो टेंडर कॉल कर निजी ठेकेदार से कराता है और सहायक नहरों की सफाई जल उपभोक्ता संस्थाओं के माध्यम से कराई जाती है। जल संसाधन विभाग सहायक नहरों की सफाई की एवज में जल उपभोक्ता संस्थाओं को १२० रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान करता है।
४५ हजार हेक्टेयर में होती है सिंचाई
जल संसाधन विभग के अफसरों ने कोलार डैम से पानी छोडऩ की तैयारी कर ली है और नहरों की हालत खराब है। कई जगह नहर फूटी पड़ी है, वहीं घुटने-घुटने घास खड़ी है। नसरुल्लागंज, रेहटी और बुदनी क्षेत्र में कोलार डैम से करीब ४५ हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती है। बारिश कम होने के कारण तालाब और डैम में पानी की कमी है। कोलार डैम से भी जल संसाधन विभाग हर साल नहर में छोड़े जाने वाले पानी में कटौती कर रहा है। नहरों की साफ-सफाई अच्छी तरह से नहीं होने और कई जगह नहर के फूटे होने के कारण बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद होगा।
इनका कहना है
कोलार डैम से सोमवार को पानी छोड़ा जाएगा। यह पानी एक दिन बाद सभी जगह पहुंच जाएगा। शुरूआत में पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाता है। पहले दिन ८ क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा।
पारश परमार, एसडीओ जल संसाधन विभाग नसरुल्लागंज
Published on:
29 Oct 2018 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
