
3000 रुपए महीना मिलेगा, लाड़ली बहना के खाते में हर बार बढ़ेंगे 250 रुपए
सीहोर. लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी लाड़ली बहनाओं को 3000 रुपए महीना मिलेंगे, ये खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया है। इससे निश्चित ही प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़़ेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि लाड़ली बहना को हर बार 250 रुपए की बढ़ोतरी मिलेगी, जो धीरे-धीरे 3000 रुपए महीना तक पहुंच जाएगी, ट्वीट में लिखा है अभी 1000 रुपए मिल रहे हैं, लेकिन जल्द ही पहले 1250, फिर 1500, फिर 1750, इसके बाद 2000, फिर 2250, फिर 2500 और 2700 के बाद सीधे 3000 रुपए हो जाएंगे।
वर्तमान में प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि पहुंच रही है, अभी तक दो किश्तें बहनों को मिल चुकी है, तीसरी किश्त 10 अगस्त को मिलेगी। शनिवार को सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे सीएम का लाड़ली बहना ने स्वागत किया, इस अवसर पर महिलाओं के हाथों में तख्तियां नजर आ रही थी, जिसमें लिखा था मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना धन्यवाद मुख्यमंत्री जी।
लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस योजना के तहत 25 जुलाई से फिर ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। अच्छी बात यह है कि अब इस योजना का लाभ 21 साल तक की युवतियां भी लें सकती हैं।
ये दस्तावेज करने होंगे सब्मिट
लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास समग्र आईड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर सहित पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए, बैंक का खाता भी आपका अपडेट होना चाहिये, अगर खाता बंद या ब्लॉक है तो उसे शुरू करवा लें। ताकि आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
जिस प्रकार पहले लाड़ली बहना योजना के फार्म घर-घर और वार्ड में कैंप लगाकर भरे गए थे, उसी प्रकार इस बार भी लाड़ली बहना के फार्म आंगनवाड़ी केंद्रों और वार्ड में भरे जाएंगे। ताकि किसी भी महिला को फार्म भरने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
15 Jul 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
