
बारिश के मामले में सीहोर तहसील अव्वल, रेहटी दूसरे स्थान पर
सीहोर। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर राहत की बारिश शुरू हुई है। रिमज़िम बारिश ने फसलों में नई जान फूंक दी है। पिछला 24 घंटे में जिले में एक इंच औसत बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही जिले में औसत का आंकड़ा 672.7 एमएम 27.27 पर पहुंच गया। बारिश के मामले में जिले में सीहोर तहसील अव्वल स्थान पर हैं। सीहोर तहसील में अभी तक 973.7 एमएम 33 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा रही है, जबकि दूसरे नंबर पर रेहटी तहसील ने बनाया हुआ है। यहाँ 810.0 एमएम 32.32 बारिश रिकार्ड की गई।
राहत की बूंदों ने एक बार फिर मौसम को खुमनुमा बना दिया है। मौसम की माने तो अगले कुछ दिन तक हल्की बारिश के आसार बने हैं। तेज बारिश की कोई स्थिति नहीं बनी हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 20.8 एमएम एक इंच बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक तीन इंच में 70 एमएम बारिश जावर तहसील में रिकार्ड किया गया। अन्य अन्य तहसीलों में सीहोर में 12.1 एमएम, श्यामपुर में 42.0 एमएम, आकृति में 5 एमएम, इछढ़ में 6 एमएम, नसरुल्लागंज में 18 एमएम, बुदनी में 13 एमएम बारिश रिकार्ड।
बारिश के मामले में सीहोर तहसील अव्वल
जिले में बारिश के मामले में सीहोर तहसील ने अववाल स्थान बनाया गया है। यहां अभी तक 973.7 एमएम 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड हो रहा है। बारिश के मामले में 810 एमएम 32 इंच के साथ रेहटी तहसील दूसरे नंबर पर है। इसी तरह से श्यामपुर तहसील में 652 एमएम करीब 26 इंच, आचार में 584.0 एमएम नज़दीक साढ़े 23 इंच, जावर में 537.3 एमएम नज़दी साढ़े 21 इंच, इछहर में 688.0 एमएम साइड 27 इंच, निररुल्लागंज में 441.2 एमएम सुबह साढ़े 17 इंच, बुदनी में 695.0 एमएम पास 28 इंच बारिश रिकॉर्ड हुआ है। ज्ञात रहना जिले की औसत बारिश 1148.4 एमएम 46 इंच हैं। जबकि जिले में अभी तक औसत 672.7 एमएम 27.27 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। जिले में औसत बारिश हो चुकी है, पर अभी भी ताल तलैया का जलस्तर काफी कम है।
Published on:
16 Aug 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
