11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विवाद में अपना नहीं अपनों को होता है ज्यादा नुकसान:कलेक्टर

विवाद में अपना नहीं अपनों को होता है ज्यादा नुकसान:कलेक्टर

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Sunil Sharma

Jun 05, 2018

sehore, sehore news, sehore patrika patrika news, patrika bhopal, np calector sehore, tarun pithore,

विवाद में अपना नहीं अपनों को होता है ज्यादा नुकसान:कलेक्टर

सीहोर। जब भी किसी बात को लेकर बतंगड बनने से विवाद होता है। यह ध्यान रखे की अपने से ज्यादा अपने वालों का नुकसान होता है। सभी सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। किसी भी पोस्ट को वायरल करने से पहले उसकी सत्यता जानना जागरूक नागरिक की पहचान है। किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले आप अपनी जागरूकता की निशानी दें।

यह बात एसपी आफिस के कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहीं। आगामी त्योहारों को शांति और सोहार्द से मनाए जाने को लेकर शहर के सभी धर्मो के लोग और अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। सामाज के लोगों ने बताया कि त्योहारों के समय बिजली, पानी और साफ सफाई का विशेष इंतजाम किए जाए, ताकि त्योहार की खुशियों में किसी भी तरह की कमी न रहे।

अक्सर त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर पोस्टे डाली जाती हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरता बरतते हुए कठोर कार्रवाई किए जाने की बात समिति के सदस्यों द्वारा की गई। आसामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान शहर में वाहन चोरी, जुआ सट्टे पर लगाम लगाए जान की भी मांग की गई। वहीं आने जाने वाले मार्गो पर आसाजिक तत्वों हरकतों पर लगाम लगाए जाने को लेकर रात 10 से11 बजे के बाद अकारण घूमने वाले और संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

शांति शमिति की बैठक में अधिकारियों ने कहा की शहर की फिजा खुशमिजाज है। इसे किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। कभी भी ऐसा काम नहीं करे की, जब अपनों से मिले तो एक दूसरे को देख आंखें झुका लें। बल्कि जब भी मिले तो एक दूसरे के दिल से मिले। बैठक में सभी धर्म के जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारी और राजनैतिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।