
Sehore. Housing boards are swinging like this in the board.
सीहोर. शहर की पॉश कॉलोनियों में बिजली व्यवयस्था बदहाल स्थिति में संचालित हो रही है। इसकी बानगी खंभों की बजाए जमीन की तरफ झूलते बिजली तार बता रहे हैं। जिनसे लोगों में दहशत की स्थिति बन गई है। इसकी उनकी तरफ से शिकायत भी की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है। जिससे भविष्य में बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
शहर के हाउसिंग बोर्ड का नाम पॉश कॉलोनियों में लिया जाता है। इस नाम को जर्जर खंभों पर झूलते बिजली तार धूमिल करने में लगे हुए हैं। कई जगह इस वार्ड में बिजली खंभों की हालत खराब हो चुकी है। यह खंभे और उन पर लगे तार तेजी से जमीन पर आबरू होने में लगे हुए हैं। इससे लोगों की जान के साथ खतरा मंडरा गया है। मजबूरी मेें लोगों को इनसे बचकर निकलना पड़ता है। यहां के रहवासियों ने बताया कि इस समस्या को दूर करने उनकी तरफसे बिजली कंपनी को अवगत कराया है। बावजूद ध्यान नहीं दिया है। बता दे कि झूलते तार हवा चलने पर कभी भी टूटकर गिर सकते हैं।
बल्लियों से तार टांगकर कर रहे उजाला
अवधपुरी में कई मकानों में बिजली कनेक्शन तक नहीं है।इस कारण लोगों को बल्लियों के सहारे तार टांगकर अपने घर को रोशन करना पड़ रहा है। पिछले दिनों इस वार्ड के नाराज नागरिकों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड तक लगा दिया था। बाजवूद उनकी समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है।
बिल मिलता है बराबर
नागरिकों का कहना है कि बिजली कंपनी बिल की राशि वसूलने में तो तेजी करती है। बिल में थोड़ी बहुत देरी हुई तो पेनाल्टी तक वसूली जाती है। इसमें समस्या दूर करने की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दे कि जिला मुख्यालय पर जब यह हाल हैतो ग्रामीण क्षेत्र में क्या होगा उसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वहां तो इससे भी बुरी स्थिति है।
समस्या दूर करेंगे
हमारी तरफ से बिजली व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही है। कहीं पर इस तरह का है तो उसे दूर कर दिया जाएगा। जर्जर खंभे को बदलकर तार को भी ठीक किया जाएगा।
Published on:
12 Dec 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
