18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलभ शौचालय में लटका रहता है ताला, यात्री परेशान

अनदेखी के चलते लाखों की लागत से बना सुलभ शौचालय का हो रहा उपयोग

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Anil Kumar

Feb 21, 2020

सुलभ शौचालय में लटका रहता है ताला, यात्री परेशान

शौचालय

जावर. क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लाखों की लागत से बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया था। अब यह शौचालय नगर पंचायत के अफसरों की अनदेखी के चलते उपयोगहीन साबित हो रहा है।

बस स्टैंड के पास बने शौचालय पर हमेशा ताला डला रहने के कारण यात्रियों सहित क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है। जावर बस स्टैंड से प्रतिदिन नगर सहित करीब 101 गांव के लोगों का आष्टा, सीहोर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में उन्हें बस स्टैंड पर बने शौचालय में हमेशा ताला डला रहने के कारण खासी परेशानी उठाना पड़ती है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को हो रही है। जिसको लेकर नागरिकों ने कई बार अफसरों को शिकायत की इसके बावजूद सुलभ शौचालय नहीं खुल पा रहा है। सुलभ शौचालय पर कर्मचारी की तैनाती नहीं होने के कारण सुलभ शौचालय पर ताला डला रहता है। बताया जाता है कि पूर्व में शौचालयों पर ताला लटक रहा था और सामान भरकर स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं जावर नगर में जब सीएमओ सुरेखा जाटव आईं तो उन्होंने सुलभ शौचालय की फिर से मरम्मत कर उसे चालू करवाया और वहां एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई, लेकिन अब यहां पर कोई कर्मचारी नजर नहीं आता। जिसके चलते इस सार्वजनिक शौचालय में ताला डला रहता है।


मात्र एक सार्वजनिक शौचालय
नागरिकों ने बताया कि नगर में गिनती में एक ही बस स्टैंड के सार्वजनिक सुलभ शौचालय है। वह भी कर्मचारी के नहीं होने के कारण उपयोगहीन साबित हो रहा है। इसको लेकर कई बार नगर पंचायत के अफसरों को अवगत कराया कि यहां कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। इसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते प्रतिदिन बस स्टैंड से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को शौच के लिए परेशान होना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को उठाना पड़ती है, जबकि पूरे देश भी स्वच्छता को लेकर अभियान चलाना जा रहा है।
वर्जन...
- अभी मैं नया आया हूं, सार्वजनिक सुलभ शौचालय में अगर ताला लगा रहता है तो मैं इसे शीघ्र दिखवाकर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
मकसूद अली, प्रभारी सीएमओ, नगर परिषद जावर