24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधनी विधानसभा सीट से रमाकांत भार्गव होंगे बीजेपी प्रत्याशी, जानें कौन हैं

Budhni By Election BJP Candidate: मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं विजयपुर सीट से रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramakant Bhargava bjp candidate from budhni vidhansabha seat

Budhni By Election BJP Candidate: मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए बीजेपी अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बीजेपी ने बुधनी से रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। रमाकांत भार्गव शिवराज सिंह चौहान के करीबियों में से माने जाते हैं। साल 2019 में विदिशा लोकसभा से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। हालांकि इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा था।

वह सहकारी बैंक के अध्यक्ष और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यहां पर ब्राहमण वोटों की संख्या ज्यादा है। जिसक वजह से उनका इस सीट पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने अपनी पढ़ाई सीहोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की है। रमाकांत भार्गव ने शिवराज सिंह चौहान के 6 चुनावों में मुख्य भूमिका निभाई है।

बता दें कि बीते दिनों मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख भी घोषित की थी। विजयपुर और बुदनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।