29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: भाजपा से इस्तीफों का दौर शुरू, अब तक 100 से ज्यादा इस्तीफे

भाजपा प्रदेश कार्यालय से आष्टा विधानसभा के कई बूथ स्तरीय नेता और कार्यकर्ताओं से फोन पर फीडबैक लिया गया। बताया जा रहा है कि ज्यादातर ने उम्मीदवार गोपाल सिंह का विरोध किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया से रूबरू होकर दावा किया है कि जब तक संगठन टिकट नहीं बदलता है, वह विरोध जारी रखेंगे...

2 min read
Google source verification
bjp_party_members_resign_to_the_party.jpg

जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट आष्टा पर भाजपा उम्मीदवार गोपाल सिंह का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग को लेकर हर स्तर पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। सोमवार को 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाहर (कांग्रेस) से आए व्यक्ति को टिकट देने की बात कहते हुए संगठन की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, वहीं कुछ ने भाजपा संगठन के प्रदेश कार्यालय से फोन पर लिए जा रहे बूथ स्तर के फीडबैक में उम्मीदवार बदलने की मांग रखी। भाजपा प्रदेश कार्यालय से सोमवार को आष्टा विधानसभा के कई बूथ स्तरीय नेता और कार्यकर्ताओं से फोन पर फीडबैक लिया गया। बताया जा रहा है कि ज्यादातर ने उम्मीदवार गोपाल सिंह का विरोध किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया से रूबरू होकर दावा किया है कि जब तक संगठन टिकट नहीं बदलता है, वह विरोध जारी रखेंगे।

विधानसभा क्षेत्र आष्टा में भाजपा का टिकट फाइनल होने के पहले दिन से ही उम्मीदवार का विरोध हो रहा है। रविवार को दो जगह कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सोमवार से इस्तीफों का दौर शुरु हो गया। 25 अक्टूबर को वरिष्ठ स्तर पर बैठक होगी, जिसमें असंतुष्ट कार्याकर्ता आगे की रणनीति तय करेंगे। सोमवार को भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है, वह विधायक रघुनाथ मालवीय के समर्थक हैं। आष्टा बायपास चौपाटी पर एक निजी रेस्टोरेंट में यह कार्यकर्ता मीडिया से भी रूबरू हुए। भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल उपाध्यक्ष सुनील सितोलिया ने बताया कि 70 के करीब कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्यता और 40 के करीब पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा दिया है। इनमें युवा मोर्चा अनुसूचित जाति नगर मंडल अध्यक्ष सोनू मकवाना, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष सुनील सितोलिया, अजा मोर्चा महामंत्री रोहित जलवाया, महामंत्री पवन रैकवाल आदि शामिल हैं।

बूथ फीडबैक के ऑडियो वायरल

सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित कॉल सेंटर से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बूथ का फीडबैक लिया गया। कार्यकर्ताओं ने इस फीडबैक में भाजपा उम्मीदवार गोपाल सिंह का विरोध दर्ज कराया है। एक कार्यकर्ता ने फीडबैक में कहा है कि उम्मीदवार बदला जाए। कार्यकर्ता ने यह भी आग्रह किया है कि उसकी बात को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाए। एक दूसरे कार्यकर्ता ने फीडबैक दर्ज कराया है कि गोपाल सिंह चुनाव लड़ेंगे तो पार्टी को नुकसान होगा, तत्काल टिकट बदला जाए। कॉल सेंटर और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई बातचीत के कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि, पत्रिका इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: राजस्थान की तर्ज पर मुरैना की जनता सबलगढ़ और मुरैना सीट पर हर बार बदल रही है विधायक का चेहरा

Story Loader